Jio जल्द ही एक नई सर्विस लॉन्च कर सकता है. टेलीकॉम ऑपरेटर की नई सर्विस की मदद से ज्यादा लोगों तक इंटरनेट की पहुंच होगी. कंपनी Air Fiber सर्विस को देने की तैयारी में है, जो कुछ महीनों में लॉन्च हो सकती है. इसकी मदद से जियो की कनेक्टेड होम स्ट्रैटजी को बूस्ट मिलेगा. नई सर्विस यूजर्स को हवा की तरह अल्ट्रा हाई-स्पीड इंटरनेट प्रोवाइड करेगी. हवा की तरह मतलब नई सर्विस के लिए कंपनी बिना वायर (केबल) के यूजर्स को इंटरनेट सर्विस देगी. कंपनी ने बताया है कि यह नई सर्विस आने वाले कुछ महीनों में पेश कर दी जाएगी. बता दें, इससे पहले जियो ने इस सर्विस को India Mobile Congress (IMC) 2022 के दौरान पेश किया था.

10 करोड़ घरों तक सर्विस पहुंचाने का टारगेट

जियो एयर फाइबर एक गेम चेंजिंग प्रोडक्ट होगा. ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रेसिडेंट किरण थॉमस ने कहा है कि यह प्रोडक्ट जल्द इंडियन मार्केट में एंट्री करेगा. अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह इस साल के खत्म होने से पहले लॉन्च हो जाएगा. कंपनी अगले दो-तीन साल में इसे 10 करोड़ घरों तक पहुंचाने का टारगेट लेकर चल रही है. जियो एयर फाइबर सर्विस 5G नेटवर्क की मदद से कंपनी के होम ब्रॉडबैंड बेस को बढ़ाने का भी काम करेगा. एयर फाइबर वाई-फाई 6 के अलावा 40 पर्सेंट फास्ट इंटरनेट स्पीड देगा.

थॉमस ने बताया कि एयर फाइबर सर्विस की वजह से होम ब्रॉडबैंड बेस बढ़ेगा, क्योंकि उन्हें 5G नेटवर्क का एडवांटेज मिलेगा. रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ एरिया में कंपनी इस सर्विस का पायलट प्रोजेक्ट भी चला रही है. इन एरिया में रेडियो फ्रेक्वेंसी प्लानिंग, इंस्टॉलेशन प्रॉसेस और सर्विस स्टेबिलिटी पर कंपनी काम कर रही है.

इसका मतलब है कि कंपनी जल्द ही अपनी Air Fiber सर्विस को लॉन्च कर सकती है. बता दें कि Jio Air Fiber सर्विस के तहत यूजर्स को कैपेसिटी, स्पीड और बेहतर इनडोर कवरेज मिलेगा. जियो ने बताया है कि कंपनी 1000 स्कॉयर फीट तक की Wi-Fi कवरेज होम गेटवे के जरिए प्रोवाइड करेगी.

ये खबरें भी जरूर पढ़े-