Jitan Ram Manjhi: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने शनिवार को गया में कहा कि, आतंकवाद से पूरा विश्व प्रभावित है, लेकिन किसी ने इसके खिलाफ खड़े होने की हिम्मत नहीं दिखाई. उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई कर विश्व में नेतृत्व किया और दिखाया कि भारत इस लड़ाई में अडिग है.

मांझी ने कहा कि, अगर भारत की नीति विस्तारवादी होती, तो पीओके, लाहौर, रावलपिंडी आदि पर कब्जा हो चुका होता. लेकिन मोदी की नीति आतंकवाद विरोधी है, न कि क्षेत्र विस्तार की.

आतंकवाद के खिलाफ जारी रहेगी कार्रवाई

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि, पाकिस्तान के खिलाफ की गई कार्रवाई की जब सभी ने सराहना की तो दूसरी तरफ से पाकिस्तान ने त्राहिमाम मचाया, जिसके बाद भारत ने कुछ समय के लिए अपने कदम रोके. उन्होंने कहा, ऑपरेशन सिंदूर रुका नहीं, बल्कि कुछ समय के लिए स्थगित है. हमने दुनिया को अपनी शक्ति दिखाई, लेकिन इसका दुरुपयोग नहीं करेंगे. भारत ने चीनी और तुर्की हथियारों को नष्ट कर अपनी ताकत साबित की. हमारा उद्देश्य आतंकवाद को खत्म करना है, न कि क्षेत्र विस्तार. इसलिए ऑपरेशन सिंदूर को फिलहाल रोका गया है. भविष्य में आतंकवाद के खिलाफ हम फिर कार्रवाई करेंगे. इससे भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा बढ़ी है.

पीओके को हम लेकर रहेंगे- मांझी

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के लंबित मुद्दों पर बातचीत कर हल करने के बयान पर मांझी ने कहा कि, पाकिस्तान कश्मीर को मुद्दा बनाता है, लेकिन भारत इसे मुद्दा नहीं मानता. पीओके भारत का हिस्सा है और इसे हम लेकर रहेंगे. सिंधु जल समझौते पर उन्होंने कहा कि, जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को रोकने का आश्वासन नहीं देता, तब तक इस पर कोई बातचीत नहीं होगी. कश्मीर और पीओके पर भी कोई चर्चा नहीं होगी.

सीएम नीतीश को दिया धन्यवाद

बता दें कि बोधगया के महाबोधी सोसायटी ऑफ इंडिया में धर्म संस्कृति संगम के तत्वाधान में 11 वां वार्षिक चीवरदान एवं संघदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी पहुंचे थे. जहां उन्होंने कहा कि, गया जिला को अप्रभास के रूप में गयासुर कहते थे. गया का नाम गया जी ही है. गया जी को व्यापक बनाने के लिए बिहार कैबिनेट की बैठक में गया का नाम गया जी अधिकृत किया गया है. इसके लिए सीएम नीतीश को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि, गया का पुराना नाम और गौरव देने का कार्य किया है. गया जी कहने से गया कि संस्कृति, धर्म, भगवान विष्णु चरण, महाबोधी मंदिर सभी कुछ समाहित हो जाता है.

ये भी पढ़ें- ‘बिहार आना छोड़ देंगे…’, राजद सांसद ने PM मोदी को लेकर दिया विवादित बयान, कहा- ना कोई बाप ना कोई माई देश को भिखमंगा बनाना चाहते हैं प्रधानमंत्री