Jitan Ram Manjhi Attack On Rahul Gandhi: अमेरिका दौरे के दौरान राहुल गांधी के आरक्षण (Reservation) पर दिए विवास्पद बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी भड़क गए हैं। जीतनराम मांझी ने राहुल गांधी पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग करते हुए कहा कि किसी राहुल गांधी की हैसियत नहीं है कि देश से आरक्षण खत्म कर दे।
केंद्रीय मंत्री ने एक्स पर ट्वीट किया कि- कोई भी देशभक्त विदेशी धरती पर जाकर जनता की चुनी गई सरकार पर अभद्र टिप्पणी नहीं कर सकता।@RahulGandhi जी का बयान एक देशद्रोही का बयान है उनके उपर मुकदमा दर्ज होना चाहिए। रही बात आरक्षण की तो@narendramodi जी के रहते किसी राहुल गांधी की हैसियत नहीं कि देश से आरक्षण खत्म कर दे।
बता दें कि राहुल गांधी ने अमेरिका में संविधान, आरक्षण और बेरोजगारी समेत कई मुद्दों को लेकर सरकार की आलोचना की। इसको लेकर जीतनराम मांझी ने कहा कि कोई भी देशभक्त विदेशी धरती पर जाकर जनता की चुनी गई सरकार पर अभद्र टिप्पणी नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी का बयान एक देशद्रोही का बयान है उनके ऊपर मुकदमा दर्ज होना चाहिए। रही बात आरक्षण की तो नरेंद्र मोदी जी के रहते किसी राहुल गांधी की हैसियत नहीं कि देश से आरक्षण खत्म कर दे।
राहुल गांधी ने दी थी अपने बयान पर सफाई
कांग्रेस नेता ने कहा, “हम आरक्षण को 50 प्रतिशत से आगे बढ़ाने जा रहे हैं। मैं बार-बार यह कहता रहा हूं और कभी भी आरक्षण के खिलाफ नहीं रहा हूं। कल किसी ने मेरे बयान को गलत तरीके से प्रस्तुत किया कि मैं आरक्षण के खिलाफ हूं. लेकिन मैं यह स्पष्ट कर दूं कि मैं आरक्षण के खिलाफ नहीं हूं।
राहुल गांधी ने क्या कहा था
अमेरिका की जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में छात्रों के सवालों का जवाब देते हुए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया था। उनसे पूछा गया था कि देश में जाति के आधार पर आरक्षण कब तक जारी रहेगा? इस पर राहुल ने कहा कि कांग्रेस आरक्षण खत्म करने के बारे में तब सोचेगी, जब देश में निष्पक्षता होगी। फिलहाल देश में ऐसी स्थितियां नहीं हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें