Bihar Politics: कांग्रेस नेता व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज शुक्रवार (6 जून) को अपने एक दिवसीय बिहार दौरे पर हैं. राहुल राजगीर में कांग्रेस के संविष्णून सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करेंगे. साथ ही अति पिछड़ा वर्ग के लोगों एवं छात्रों से संवाद भी होगा.इसके बाद राहुल गांधी माउंटेन मैन दशरथ मांझी के गांव गहलौर भी जाएंगे और उनके परिजन से मुलाकात करेंगे. लौटते समय गयाजी में उनका महिला संवाद का कार्यक्रम है. इसके अलावा वे बोधगया में महाबोधि मंदिर में भगवान बुद्ध के दर्शन भी करेंगे.
बिहार में राहुल का स्वागत है- मांझी
राहुल के बिहार दौरे को लेकर बीजेपी और एनडीए के साथी दल के नेता लगातार हमलावर हैं. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने राहुल के बिहार दौरे पर कुछ अलग अंदाज में तंज कसा है. मांझी ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि, “बिहार के सुशासनी सरकार में राहुल गांधी जी का स्वागत है. अब बिहार वैसा नहीं जो लालू यादव जी और गांधी परिवार ने 20 साल पहले छोड़कर हमें दिया था. अब दूसरे राज्य के लोग यहां आने से नहीं डरतें.“
तो हो सकता था राहुल का अपहरण- मांझी
मांझी ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि, “ये नया बिहार है, जहां राहुल गांधी जी बेफिक्र होकर बार-बार आते हैं, भयमुक्त वातावरण में यात्रा करतें हैं और सुरक्षित वापिस चले जातें हैं. “ उन्होंने लिखा कि, “लालू जी के शासनकाल में राहुल गांधी जी बिहार आतें तो इनका अपहरण भी हो सकता था और उन्हें अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराने के लिए सोनिया गांधी जी को मुख्यमंत्री निवास में लालू जी सहित बाक़ी अपराधियों के साथ डील करनी पड़ती.”
ये भी पढ़ें- बिहार दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी, गिरिराज सिंह ने बताया कनखी मार, कहा- बिहार की जनता ऐसे लोगों को क्यो सम्मान देगी?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


