Jitesh Sharma Superb Catch: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में कमाल किया है. उन्होंने हवा में उड़ते हुए एक अद्भुत कैच लिया और सभी को चौंका दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Jitesh Sharma Superb Catch: इन दिनों भारतीय क्रिकेट के घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 का रोामांच चरम पर है. इस सीजन का दूसरा सेमीफाइनल महाराष्ट्र और विदर्भ के बीच में वडोदरा के कुटुंबी स्टेडियम में खेला जा रहा है. विदर्भ ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 3 विकेट खोकर 380 रन बनाए हैं. इस बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी महाराष्ट्र के लिए तीसरे ओवर में ही बड़ा झटका लग चुका है. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 13 गेंदों पर 7 रन बनाकर आउट हुए. विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा ने अविश्वसनीय कैच लेकर उन्हें पवेलियन भेजा. जितेश के इस कैच को देख तमाम फैंस दंग रह गए.
दरअसल, विदर्भ के लिए दर्शन नालकंडे तीसरा ओवर लेकर आए थे. उनकी एक बढ़िया गेंद को ऋतुराज गायकवाड़ समझ नहीं पाए और गेंद उनके बल्ले से लगकर हवा में काफी ऊपर तक गई, जितेश ने ठान लिया था कि वो ही यह कैच लेंगे. इसलिए तेजी से दौड़ते हुए गए और हवा में डाइव लगाते हुए शानदार कैच लिया. जिसे देखकर महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज भी हैरान रह गए.
विदर्भ के लिए तीन बल्लेबाजों ने किया कमाल
अगर मैच की बात करें तो विदर्भ के लिए बल्लेबाजों ने अपना काम बखूबी से निभाया. ओपनर यश राठौड़ ने 101 गेंदों में 14 चौके और 1 छक्के की मदद से 116 रनों की बेहतरीन पारी खेली, वहीं उनके साथ ध्रुव शेरॉय ने 120 गेंदों में 14 चौकों और 1 छक्के की मदद से 114 रन बनाए. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 224 रन जोड़े ,फिर कप्तान करुण नायर ने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. उन्होंने 44 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से 88* रनों की विस्फोटक पारी खेली.
जितने ने बल्ले से भी कमाल किया
बढ़िया कैच लेने वाले जितेश शर्मा ने बल्ले से भी महत्वपूर्ण योगदान दिया. उन्होंने 33 गेंदों पर 3 छक्के और इतने ही चौके लगाकर 51 रन बनाए. अब अगर महाराष्ट्र को अगर फाइनल में अपनी जगह बनानी है तो उन्हें 50 ओवर में 381 रन बनाने होंगे.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
महाराष्ट्र (प्लेइंग इलेवन)- रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अर्शिन कुलकर्णी, सिद्धेश वीर, अंकित बावने, राहुल त्रिपाठी, अजीम काजी, निखिल नाइक (डब्ल्यू), सत्यजीत बच्चाव, मुकेश चौधरी, रजनीश गुरबानी, प्रदीप दाधे.
विदर्भ (प्लेइंग इलेवन)- ध्रुव शौरी, यश राठौड़, करुण नायर (कप्तान), अपूर्व वानखड़े, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शुभम दुबे, हर्ष दुबे, नचिकेत भूते, पार्थ रेखाडे, यश ठाकुर, दर्शन नालकंडे.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें