हेमंत शर्मा, इंदौर। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ऐसा बयान दे दिया, जिससे राजनीतिक जगत में बड़ा भूचाल आ सकता है। उन्होंने अपनी ही पार्टी की भूमिका पर आत्ममंथन करते हुए कहा कि कांग्रेस को विपक्ष की जिम्मेदारी और मजबूती से निभानी चाहिए थी, लेकिन इसमें कहीं न कहीं कमी रही है। उन्होंने स्वीकार किया कि जनता की आवाज को और प्रभावी ढंग से उठाने में पार्टी को और सक्रिय होना होगा।

जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा हालात के लिए सरकार की नीतियां और प्रशासनिक लापरवाही जिम्मेदार हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निगम, महापौर और संबंधित अधिकारियों की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है और पूरे मामले में जिम्मेदार लोगों पर तत्काल एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए। पटवारी ने कहा कि कांग्रेस इस पूरे मामले की न्यायिक जांच कराएगी और पीड़ित लोगों को न्याय दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाएगी। 

उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस सिर्फ बयानबाजी तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि जमीन पर उतरकर संघर्ष करेगी। इसी क्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दुखित परिवारों से मिलने पहुंचेंगे और उनकी समस्याएं सुनकर उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाएंगे। कांग्रेस ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से इस्तीफे की मांग की है। इसके साथ ही महापौर और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को भी पार्टी ने जोर-शोर से उठाया है। 

जीतू पटवारी ने कहा कि जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा। इस विरोध के तहत कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ा गणपति से राजवाड़ा तक प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा 11 जनवरी को एक बड़े प्रदर्शन की भी घोषणा की गई है, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। पार्टी का कहना है कि यह प्रदर्शन जनता की आवाज को सरकार तक पहुंचाने के लिए किया जाएगा। कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से वार्ड स्तर पर भी रणनीति बनाई गई है। प्रत्येक वार्ड में प्रभारी नियुक्त किए गए हैं, जो नगर निगम के हर वार्ड में जाकर जनता से सीधे संवाद करेंगे। इन बैठकों में नगर निगम द्वारा किए गए कार्यों, उनकी वास्तविक स्थिति और जनता की समस्याओं पर चर्चा की जाएगी। कांग्रेस का दावा है कि इस अभियान के जरिए जनता को सच्चाई बताई जाएगी और आने वाले समय में जनहित के मुद्दों को मजबूती से उठाया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H