शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष जीतू पटवारी पूर्व पीसीसी चीफ कमलनाथ की टीम के साथ ही काम करेंगे। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी करेंगे। जिसे लेकर कांग्रेस के सभी पदाधिकारी, प्रभारी, सह प्रभारी, मीडिया, सोशल मीडिया के पदाधिकारी अपने-अपने दायित्व का निर्वहन आगे भी करते रहेंगे। जिसे लेकर जीतू पटवारी ने निर्देश भी जारी कर दिए है।

दिल्ली दौरे पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, जानिए CM के दिन भर के कार्यक्रम, आलाकमान से होगी मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने निर्देश जारी कर कहा फिलहाल किसी पदाधिकारी को नहीं हटाया जाएगा। कांग्रेस के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी, प्रभारी, सह प्रभारी, मीडिया, सोशल मीडिया के पदाधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहेंगे। हांलाकि अब प्लानिंग में जरुर बदलाव होगा। बतादें कि, जीतू पटवारी के अध्यक्ष बनने के बाद से ही कई पदाधिकारी के हटाने के कयास लगाए जा रहे थे। वहीं पूर्व पीसीसी चीफ कमलनाथ की पुरानी टीम के साथ ही अब वे 22 दिसंबर को प्रदेशभर में पहला विरोध प्रदर्शन करेंगे।

22 दिसंबर को पहला प्रदर्शन
लोकसभा-राज्यसभा के 142 सांसदों के निलंबन के विरोध में कांग्रेस 22 दिसंबर को प्रदेश भर में प्रदर्शन करेगी। बतादें कि, एआईसीसी के निर्देश पर ये प्रदर्शन किया जा रहा है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus