हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के भाइयों पर करोड़ों रुपए की जमीन पर कब्जा करने का आरोप है। इस बीच कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने उन्हें लेकर सनसनीखेज बयान दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह उनका पहला केस नहीं है। युवती की खुदकुशी के मामले में भी उनका नाम सामने आया था। माना जा रहा है कि मंत्री के इस बयान के बाद प्रदेश में जमकर सियासत हो सकती है।
जीतू पटवारी के भाई के नाम को लेकर बालिका ने की थी आत्महत्या
दरअसल, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय 31 मई को होने वाले लोकार्पण कार्यक्रम से पहले आज बुधवार को इंदौर मेट्रो का दौरा करने पहुंचे। इस दौरान उनसे जीतू पटवारी के भाइयों के खिलाफ एफआईआर को लेकर सवाल किया गया। इस पर उन्होंने कहा, “मुझे पता लगा है। उनके छोटे भाई के बारे में पहले भी कई विषय हैं। उनके भाई के नाम को लेकर एक बालिका ने आत्महत्या भी की थी। लेकिन मैं किसी के निजी जीवन पर कभी आरोप नहीं लगाता। पर उनके छोटे भाई के बारे में अनेक घटनाएं हुई हैं।”
जमीन हड़पने के मामले पर कही ये बात
उन्होंने करोड़ों की जमीन हड़पने के मामले पर कहा कि उनकी फरियादी से बात हुई है। उसने कहा है कि उसके पास ऑरिजनल पेपर है। तीन पीढ़ी के पेपर हैं। फर्जी तरीके से जमीन पर कब्जा किया गया है।
गौरतलब है कि इंदौर में होलकर रियासतकालीन जमीन पर कब्जे को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के दोनों भाई और जिला कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ धोखाधड़ी सहित धमकाने की धाराओं में पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज किया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें