कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। जीवाजी यूनिवर्सिटी के कुलगुरु डॉ अविनाश तिवारी को जल्द ही हटाया जा सकता है। फर्जी कॉलेज को मान्यता देने और भ्रष्टाचार का मामला उजागर होने के बाद राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने नाराजगी जाहिर की है। बता दें कि कुलगुरु डॉ अविनाश तिवारी समेत 19 प्रोपेसर्स के खिलाफ EOW ने केस दर्ज किया है। इस मामले में सरकार गंभीर नजर आ रही है। 

READ MORE: जीवाजी यूनिवर्सिटी फर्जीवाड़ा: EOW में FIR के बाद उच्च शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन, शिवशक्ति महाविद्यालय की मान्यता रद्द    

डॉ अविनाश तिवारी पर धोखाधड़ी कर शासन को आर्थिक हानि पहुंचाने के गंभीर आरोप लगे हैं। जांच में सामने आया था कि मुरैना के झुंडपुरा में निजी कॉलेज को फर्जी तरीके से मान्यता दी गई थी। बता दें कि EOW में केस दर्ज होने के बाद कुलगुरु ने राज्यपाल  मंगू भाई पटेल से मुलाकात की थी। जिस पर पटेल ने नाराजगी जाहिर की थी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कभी कुलगुरु को हटाया जा सकता है। जीवाजी यूनिवर्सिटी में कुलगुरु के इस्तीफे के साथ धारा 52 लग सकती है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m