JK Encounter: जम्मू-कश्मीर के पुंछ (Poonch) में भारतीय सेना (Indian Army) के जवानों ने एनकाउंटर में दो आतंकियों को मार गिराया (two terrorist killed) है। सेना ने बताया कि इस इलाके में संदिग्ध आतंकवादियों की गतिविधियां देखी गई थीं। इसके बाद भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों की टीम पर गोलीबारी कर दी। इसके जवाब में कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया। अभी और आतंकियों के होने के अंदेशा में सेना LOC के पास जंगलों में बड़ा सर्च ऑपरेशन चला रही है।

सुरक्षाबलों ने बताया कि देगवार सेक्टर में एलओसी के पास संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी। इसके आधार पर सेना ने तुरंत इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।

मारे गए आतंकी पाकिस्तान से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन को और तेज कर दिया गया है ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि कोई अन्य आतंकी तो इलाके में नहीं छिपा हो।

पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले आतंकी ढेर

इससे पहले मंगलवार को सेना ने श्रीनगर के लिडवास में सेना ने ऑपरेशन महादेव के तहत पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले तीन आतंकियों को ढेर किया था। यह ऑपरेशन श्रीनगर के घने दाचीगांव जंगलों में शुरू किया गया। सेना ने आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद और कई दिनों का राशन बरामद किया था।

TRF से जुड़े थे आतंकी

सेना ने बताया कि मारे गए तीनों आतंकी टीआरएफ से जुड़े हुए थे। मारे गए आतंकियों में लश्कर का आतंकी मूसा भी बताया जा रहा है। तीनों आतंकियों के शव ड्रोन से देखे गए थे। ड्रोन फोटोग्राफी से इसकी पुष्टि की गई।

यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा, अब निशाने पर पंडित जवाहर लाल नेहरू का कीर्तिमान

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m