शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रेमडेसीवीर कालाबजारी मामले में जेके अस्पताल का कर्मचारी और आरोपी आकाश दुबे ने अपना जुर्म कबूल लिया है. जिसे बुधवार की पुलिस में लगभग 3 बजे पेश करेगी. इस दौरान पुलिस कोर्ट से आरोपी के रिमांड की डिमांड करेगी.
इसे भी पढ़ें ः मिशन विंध्य: कांग्रेस की डूबती नैया का अब विंध्य ही सहारा, ‘नाथ’ के दौरे पर ‘नारायण’ का बयान, कमलनाथ जाने क्या तलाश रहे
दरअसल आरोपी आकाश दुबे ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के मामले में पिछले कई दिनों से फरार था. मामले में नाम सामने आने के बाद वह महाराष्ट्र भाग गया था. हालांकि उसने बीते मंगलवार को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. पुलिस से पूछताछ में आकाश दुबे ने बताया कि जेके अस्पताल को मिले इंजेक्शन में उसने हेराफेरी की थी. पुलिस अब इस मामले में अस्पताल प्रबंधन को भी लेकर आरोपी से पूछताछ करना चाहती है.
इसे भी पढ़ें ः एमपी में प्राइमरी स्कूलों के लिए सरकार ने लिया फैसला, मिड-डे मील की जगह बच्चों को मिलेगा अनाज
बता दें कि आरोपी आकाश दुबे जेके अस्पताल में आईटी डिपार्टमेंट में काम करता था. इस दौरान रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने के मामले में कोलार पुलिस ने उसके 3 साथियों को 5 इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया था. पूछताछ में पकड़ाए आरोपियों ने आकास दुबे के संलिप्तता होने की बात स्वीकार की थी.
इसे भी पढ़ें ः एमपी में हनीट्रैप का मामला फिर गरमाया, गृहमंत्री ने कहा- कमलनाथ के पास पेन ड्राइव है तो SIT को सौंपे
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक