Jammu and Kashmir Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के डोडा (Doda Terrorist attack) जिले में आतंकवादी हमले के बाद सेना एक्शन मोड में आ गई है। सेना खोज-खोजकर आतंकियों को ‘जहन्नुम की सैर’ पर भेज रही है। कुपवाड़ा (Kupwara) के केरन इलाके में सेना ने एनकाउंटर में 2 आतंकियों को मार गिराया है। सेना को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इसी दौरान आतंकियों-सेना के बीच मुठभेड़ शुरू हुई, जो अभी भी जारी है। वहीं डोडा में आतंकियों ने एक बार फिर हमला किया है। आतंकवादियों ने सेना के अस्थायी कैंप पर हमला किया, जिसमें दो जवान घायल हो गए। सेना सर्च अभियान चला रही है।
डोडा में भी दो जगह इनकाउंटर चल रहा है। गुरुवार तड़के आतंकवादियों के हमले में दो सैनिक घायल हो गए। सेना के अधिकारियों ने बताया कि कास्तीगढ़ इलाके के जद्दन बाटा गांव में बुधवार देर रात स्कूल में बने अस्थायी सुरक्षा शिविर पर आतंकियों ने गोलीबारी की। इसमें दो जवान घायल हुए।
डांसर से गैंगरेप: शराब पिलाकर 6 लोगों ने किया रेप, थार से लेने आया था आरोपी- Gang Rape With Dancer
सेना ने फायरिंग की तो आतंकी जंगल की ओर भागे, वहां सेना ने उन्हें घेर रखा है। यहां सेना और आतंकियों के बीच रुक-रुककर फायरिंग हो रही है। वहीं, जिले में एक अन्य जगह भी एनकाउंटर जारी है।
डोडा में 5 जवान हुए थे शहीद
बता दें कि डोडा में 15 जुलाई को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक सैन्य अधिकारी समेत 4 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे। जम्मू डिवीजन के डोडा में यह 34 दिन में पांचवां एनकाउंटर है। इससे पहले 9 जुलाई को एनकाउंटर हुआ था। यहां 26 जून को एक हमला और 12 जून को दो हमले हुए थे। सभी हमलों के बाद मुठभेड़ हुई थी। आतंकवादी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने डोडा हमले की जिम्मेदारी ली थी। यह संगठन जैश-ए-मोहम्मद का ही ऑफ शूट है, जिसने हाल ही में कठुआ में सेना के काफिले पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली थी।
डोडा-कठुआ में 24 आतंकियों के छिपे होने के सुराग
जम्मू रीजन में पिछले 84 दिन में 10 आतंकी हमलों में 12 जवानों की शहादत के बाद सेना ने अब सबसे बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। सैन्य सूत्रों के मुताबिक, ऑपरेशन में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के 7000 जवान, 8 ड्रोन, हेलिकॉप्टर्स, करीब 40 खोजी कुत्तों को लगाया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक