Rajasthan News: जेकेजे (JKJ Jewellers) ज्वेलर्स समूह पर आयकर विभाग की कार्रवाई (IT Raid) के दौरान 3.25 करोड़ नक़द बरामद किए गए हैं, जो तीन दिनों से चल रही है. देश के तीन राज्यों में ज्वेलर्स समूह के ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही, कई अघोषित आय और हवाला कारोबार से जुड़े साक्ष्य भी सामने आए हैं.

जेकेजे समूह के 20 से अधिक ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई के दौरान अब तक कुल 3 करोड़ 25 लाख रुपए की नक़दी बरामद की गई है. हवाला कारोबार से जुड़ी वॉट्सऐप चैट में हिसाब नगदी बिक्री के सबूत भी जप्त किए गए हैं. आभूषणों का मूल्यांकन और डिजिटल उपकरणों की जांच भी की जा रही है.

जेकेजे ग्रुप में 250 करोड़ का अघोषित कारोबार है, जिसमें सोने और चांदी के 45 करोड़ के स्टॉक के साथ-साथ 100 किलो से अधिक सोने के स्टॉक का भी जांच नहीं किया गया है.

आयकर विभाग ने जोशी ग्रुप के बेहिसाब नकद लेनदेन का डेटा बरामद किया है और 10 करोड़ के अघोषित कारोबार के सबूत भी प्राप्त किए हैं. जिक्र है कि कंपनियों में पेश की गई फर्जी शेयर पूंजी और रियल एस्टेट प्लाटों की बिक्री में भी बेहिसाब नकदी के सबूत मिले हैं. यह कार्रवाई दिल्ली, कोलकाता, और जयपुर में लगातार जारी है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें