इस वक्त झारखंड की राजनीति में भूचाल आया हुआ है. वजह है पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के BJP में शामिल होने की आधिकारिक घोषणा. सोमवार देर रात चंपाई सोरेन ने केंद्रीय गृह मंत्री और BJP के वरिष्ठ नेता अमित शाह से मुलाकात की थी. इसके बाद असम के मुख्यमंत्री और झारखंड BJP के विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी हिमंत बिस्व सरमा ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर चंपाई के BJP में 30 अगस्त को शामिल होने की आधिकारिक घोषणा की.

बगावत के बाद इसके बाद अब JMM का पहला रिएक्शन सामने आया है. पार्टी ने कहा है कि BJP में उनको वह तवज्जो नहीं मिलेगी जो JMM से मिली. JMM के नेता मनोज पांडे ने कहा कि जब तक चंपाई सोरेन JMM में है तब तक उनको तवज्जो दी जा रही है, जैसे ही वह पार्टी को छोड़ेगे, जनता भी उन्हें छोड़ देगी. इसी के साथ उन्होंने चंपाई सोरेन के JMM पर लगाए आरोपों के भी जवाब दिए.

चंपाई सोरेन को मिली Z+ सुरक्षा,भाजपा में शामिल होने की घोषणा…

उन्होंने कहा, दुख होता है लेकिन स्थिति अब साफ है. वह दूसरी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. इसका क्या असर होगा यह तो वक्त ही बताएगा लेकिन इतिहास गवाह है कि जो लोग झामुमो छोड़कर किसी अन्य पार्टी में शामिल हुए हैं, उन्हें वह सम्मान नहीं दिया गया है. भाजपा का अस्तित्व हमारे नेताओं पर निर्भर है. पहले सीता सोरेन को ले गए अब चंपाई सोरेन जी को. उनके पास अपना कोई चेहरा नहीं है. चंपाई सोरेन जब तक हमारी पार्टी में हैं उनका अपना कद है और एक महत्व है. जैसे ही वह हमारी पार्टी छोड़ेंगे, मुझे लगता है कि लोग भी उन्हें छोड़ देंगे.

वहीं उन्होंने चंपाई सोरेन के JMM पर लगाए आरोपों से भी इनकार नहीं किया लेकिन कहा कि अगर ऐसी कोई बात थी तो उन्हें पार्टी अध्यक्ष से बात करनी चाहिए थी. उन्होंने कहा, उनका अपना दुख है और वह बहुत बड़े नेता है, इसलिए मैं उनके आरोपों का खंडन नहीं करूंगा लेकिन अगर ऐसी कोई बात थी तो उन्होंने पार्टी अध्यक्ष से बात क्यों नहीं की.

यौन अपराधों के आरोपों से हिली मलयालम फिल्म इंडस्ट्री,  इस मशहूर डायरेक्टर पर FIR

चंपाई सोरेन का क्या था आरोप?

चंपाई सोरेन ने हाल ही में X पर लंबा पोस्ट लिख JMM पर उन्हें अपमान करने का आरोप लगाया था. इसी के साथ उन्होंने घोषणा की थी कि वह जल्द ही अपने अगले राजनीतिक कदम के बारे में फैसला करेंगे.

वहीं हिमंत बिस्व सरमा ने ‘X’ पर लिखा, “झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हमारे देश के दिग्गज आदिवासी नेता चंपई सोरेन जी ने कुछ समय पहले माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी से मुलाकात की. वह 30 अगस्त को रांची में आधिकारिक तौर पर भाजपा में शामिल होंगे.”