रायपुर. बेरोजगारी का दौर और किसी बड़े पद पर रोजगार का कॉल आ जाये तो कौन झांसे में नहीं आ जायेगा. ऐसा ही हुआ कबीर नगर थाना क्षेत्र निवासी जे एस मूर्ति के साथ. प्रार्थी के पास पहले तो मीठी आवाज से लबरेज एक लेडी का कॉल आया. कॉलकर्ता ने प्रार्थी को शातिर ढंग से झांसे में लिया. उन्होंने कहा कि वह नौकरी डॉट कॉम से बात कर रही है. जी! आपने नौकरी डॉट कॉम में बैंक मैनेजर पद के लिए आवेदन एप्लाई किया हुआ है. आपका आवेदन आपकी योग्यता के अनुरूप सलेक्ट कर लिया गया है.

इतना कहने के बाद आगे क्या हुआ होगा आप समझ ही गए होंगे. अज्ञात आरोपी लेडी के द्वारा एक लिंक भेजा गया. लिंक पर क्लिक करते ही प्रार्थी के खाता से एक लाख रुपये डीडक्ट हो गए. गुरुनानक चौक निवासी जे एस मूर्ति ने ठगा सा मुंह लेकर कबीर नगर थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है. अब प्रार्थी लगातार मीठी आवाज वाली लेडी के नंबर पर कॉल कर रहे हैं मगर अब वह नंबर ऑफ़ हो गया है.

प्रार्थी के अब कान तरस गए उनके पलटकर कॉल आने का और अब सपने भी टूट चुके हैं नौकरी पाने का. देखना दिलचस्प होगा कि आगे इस मामले पर पुलिस क्या कार्रवाई करती है. वही इस तरह के कॉल आने पर आप भी सावधान रहें. यहाँ आपको बता देना लाजिमी होगा कि जब से लोग वर्चुअल दुनिया में चले गए हैं. तब से अपराधी भी वर्चुअल होकर अपराध को अंजाम देने लगे हैं. लगातार आभासी दुनिया के अपराध ग्राफ बढ़ रहे हैं.