नई दिल्ली। दिग्गज टेक कंपनी अमेजन (Amazon) 20 हजार कर्मचारियों की छंटनी करने की तैयारी में है. इसमें कॉर्पोरेट एग्जीक्यूटिव के साथ-साथ डिस्ट्रीब्यूशन वर्कर्स और टेक्नोलॉजी स्टाफ शामिल हो सकते हैं.
बता दें कि अमेजन में दुनियाभर में 16 लाख कर्मचारी काम करते हैं. छंटनी का असर सभी विभागों और हर स्तर के कर्मचारियों पर पड़ने की संभावना है. न्यूयार्क टाइम्स में पिछले महीने रिपोर्ट पब्लिश हुई थी कि दिग्गज टेक कंपनी अमेजन दस हजार कर्मचारियों को निकालने की योजना बना रही है. अब इसकी संख्या दोगुनी होने का अनुमान है. ऐसा होता है तो यह टेक्नोलॉजी सेक्टर में सबसे बड़ी छंटनी होगी.
कंपनी ने अपने सीनियर मैनेजर्स से कहा है कि वे कर्मचारियों का परफॉर्मेंस रिव्यू करें. हालांकि, कंपनी की ओर से यह स्पष्ट रूप से संकेत किया गया है कि जिन कर्मचारियों की छंटनी होगी, उन्हें प्रॉपर नोटिस दिया जाएगा. साथ ही, उन्हें कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक पेमेंट किया जाएगा. इस खबर के बाद कर्मचारियों में डर का माहौल है.
ऐसी खबरें हैं कि कोरोना के दौरान अमेजन ने जरूरत से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी पर रख लिया था. अब उनकी छंटनी करने की जरूरत पड़ रही है. एक वजह यह भी है कि इस साल अक्टूबर में ग्रोथ की रफ्तार कम हो गई. इसका असर भी छंटनी के रूप में देखने को मिल सकता है.