लखनऊ। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। राजधानी लखनऊ में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। सहायक निदेशक, (सेवा0) लखनऊ मण्डल लखनऊ सूर्यकान्त कुमार ने बताया है कि युवाओं/युवतियों को रोजगार/स्वरोजगार से जोडकर आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाना तथा हर हाथ को काम सरकार की प्राथमिकताओं में है। सरकार के संकल्प पत्र में युवाओं को रोजगार पर विशेष बल दिया गया है।
एक दिवसीय वृहद रोजगार मेला
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लखनऊ द्वारा दिनांक 30 अप्रैल, 2025 को एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन आई0टी0आई0, अलीगंज लखनऊ परिसर में किया जाना प्रस्तावित है उक्त पदों के लिए शैक्षिक योग्यता न्यूनतम इण्टमीडिएट एवं आई0टी0आई0 (फिटर/ मशीनिष्ट/टर्नर/फाउन्डरी) है। आयु 18 से 30 वर्ष है एवं पुरुष अभ्यर्थी ही पात्र है।उन्होंने बताया है कि मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर पंजीकृत होकर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं तथा अपनी सी0वी0 की प्रतियों एवं मूल शैक्षिक प्रमाण-पत्रों के साथ अभ्यर्थी सीधे प्रतिभाग कर सकेंगे।
READ MORE : बेरोजगारों को मई के पहले सप्ताह में मिलने वाली है खुशखबरी! नौकरी की तलाश होगी पूरी, 19 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती करेगा UPPRPB
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को किसी भी स्तर पर कोई शुल्क नहीं देना है। रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण एवं अन्य किसी असुविधा की स्थिति में टोल फ्री नम्बर 155330 पर सम्पर्क कर सकते है। इस हेतु किसी भी प्रकार का मार्गव्यय आदि देय नहीं होगा। यह मेला पूर्णतः निःशुल्क है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें