JOB NEWS : भारत सरकार की महारत्न कंपनियों में से एक हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने विभिन्न विभागों में इंजीनियर, ऑफिसर और असिस्टेंट मैनेजर के 300 अधिक पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापिन जारी किया है. कंपनी द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल, इंस्ट्रूमेंटेशन और केमिकल ट्रेड्स में इंजीनियर के पदों के साथ-साथ अन्य पदों पर नियमित आधार पर भर्ती की जानी है. हालांकि, इंफॉर्मेशन सिस्टम्स (आइएस) ऑफिसर के पदों पर संविदा भर्ती होनी है.

सैलरी

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड में निकली भर्ती में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 50,000 से 2 लाख 80,000 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी.

एप्लीकेशन फीस

भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अनारक्षित, अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन-क्रीमी लेयर) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवार को फीस के तौर पर 1180 रुपए देने होंगे. जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवार से कोई फीस नहीं ली जाएगी.

हिंदुस्तान पेट्रोलियम भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें

हिंदुस्तान पेट्रोलियम द्वारा विज्ञापित पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार एचपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट hindustanpetroleum.com पर करियर सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भर्ती अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं और सम्बन्धित ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवार निर्धारित आखिरी तारीख 18 सितंबर 2023 की रात 11.59 बजे तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं.

हिंदुस्तान पेट्रोलियम भर्ती के लिए योग्यता मानदंड

विभिन्न विभागों में इंजीनियर पदों के लिए उम्मीदवारों को सम्बन्धित ट्रेड में 4 वर्ष की पूर्णकालिक नियमित डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए. उम्मीदवारों की आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. इंफॉर्मेशन सिस्टम्स (आइएस) ऑफिसर के पदों के लिए कंप्यूटर साइंस / आइटी इंजीनियरिंग में 4 वर्षीय बीटेक या एमसीए किया होना चाहिए और आयु 29 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी. अधिक जानकारी, अन्य पदों के लिए योग्यता मानदंड व भर्ती के अन्य विवरणों के लिए भर्ती अधिसूचना देखें.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें