दिल्ली. राजस्थान की जोधपुर अदालत पर आज पूरे देश की नजरें टिकी हैं. इस अदालत के हाथ में देश के चार दिग्गज फिल्म स्टारों की किस्मत का फैसला है.

दरअसल, करीब बीस साल पहले प्रतिबंधित काले हिरण के शिकार करने के मामले में सुपरस्टार सलमान खान, सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलिमा कोठारी पर आरोप तय किए गए थे. ऐसा कहा जा रहा है कि इन स्टार्स ने एक फिल्म की शूटिंग के दौरान काले हिरण का शिकार किया. करीब 20 साल कई सारे उतार-चढ़ाव देखने के बाद 28 मार्च को कोर्ट ने मामले की सुनवाई पूरी कर ली थी. कोर्ट ने आज का दिन मुकर्रर किया है फैसले के लिए. कोर्ट का फैसला सुनने के लिए मामले के सभी आरोपी फिल्मस्टार सलमान खान, सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम कोठारी जोधपुर पहुंच गए हैं. ये सभी अदालत में मौजूद रहेंगे.

सलमान एक चार्टर्ड प्लेन से मुंबई से जोधपुर पहुंच चुके हैं जबकि दूसरे सितारे पहले ही जोधपुर में मौजूद हैं. कानून के जानकारों का कहना है कि अगर सलमान को तीन साल तक की जेल का फैसला सुनाया जाता है तो उनको बेल मिलने में कोई दिक्कत नहीं होगी. उन्हें उसी वक्त बेल मिल जाएगी औऱ अगर पांच साल या उससे ज्यादा की सजा होगी तो उन्हें जेल जाना पड़ेगा.

वैसे सलमान औऱ कोर्ट-कचहरी का पुराना रिश्ता है. सलमान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब तक उनके खिलाफ ढेर सारे मामले चल रहे हैं तब तक वे शादी नहीं करेंगे. जाहिर है आज का दिन कम से कम दबंग खान के लिए बेहद खास है.

वैसे सरकारी वकील अपने मजबूत तर्कों के साथ कोर्ट में खड़े हैं वहीं सलमान के वकील भी उनको बचाने का हरसंभव प्रयास कर रहे हैं. देखना है कि अदालत इस मामले में क्या फैसला देती है.