
Jodhpur News: कोविड 19 की गति थमने के बाद एक बार फिर से कोरोना का असर शुरू हो गया है. इस बार नए वेरियंट में आया कोरोना काफी संक्रामक है, जो तेजी से फैल सकता है. मेडिकल प्रशासन ने इसको लेकर सावधानी बरतनी शुरू कर दी है. ऑस्ट्रेलिया से आई 19 साल की युवती कोविड पॉजिटिव पाई गई है.

फिलहाल, उसे होम क्वारेंटाइन किया गया है. युवती कुछ दिन पहले ही भारत आई थी. मरीज मिलेने के बाद डिप्टी सीएमएचओ डॉ. प्रीतम सिंह सांखला और उनकी टीम सर्वे करा रही है. इधर, अलवर में एक कैंसर रोगी को कोरोना पॉजीटिव होने की पुष्टि की है. एक दिन पहले ही सैंपल लिया गया था. प्रदेश में शुक्रवार को 6 नए रोगी आए हैं.
एसीएस (हेल्थ) शुभ्रा सिंह ने शुक्रवार को आदेश जारी कर कोविड प्रबंधन के लिए स्टेट कोविड मैनेजमेंट टीम बनाई है. केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में कोविड केसेज की संख्या में वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश में कोविड प्रबंधन के लिए टीम गठित की गई है. चिकित्सा शिक्षा आयुक्त शिवप्रसाद नकाते को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. यह कमेटी कोविड-19 की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए राज्य में आवश्यक गतिविधियां करेंगी.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Rajasthan News: जयपुर में 23,096 लोगों के राशन कार्ड से नाम हटे, 244 को नोटिस; अब इस तारीख तक चलेगा गिवअप अभियान
- सावधान! ‘मौत’ घूम रही है… शाम होते ही डर के मारे घर में कैद हो जाते हैं ग्रामीण, जानिए आखिर क्या है इसके पीछे की वजह?
- काम की खबरः सड़क हादसे में घायलों का फ्री इलाज कराएगी मोदी सरकार, ₹1.5 लाख तक खर्च उठाएगी, इसी महीने से शुरू होगी योजना
- Bihar News: होली पर्व को लेकर पटना एयरपोर्ट ने जारी किया विंटर शेड्यूल, अब मार्च में 43 जोड़ी विमान का किया जाएगा संचालन
- रायपुर में जल संकट! शहर की 32 टंकियों से आज नहीं होगी पानी सप्लाई, इस वजह से रहेगा शटडाउन