Jodhpur News: जोधपुर नगर निगम उत्तर में लंबे समय से अटकी पड़ी Freehold Patta प्रक्रिया सोमवार से शुरू होने जा रही है। नगर निगम प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और अब 200 रुपए प्रति वर्गमीटर की दर से पट्टे दिए जाएंगे। पहले प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत हर क्षेत्रफल का पट्टा केवल 500 रुपए में जारी हो जाता था, लेकिन अब यह प्रक्रिया नई दरों के साथ लागू होगी।

पुराने आवेदन होंगे निरस्त
राज्य सरकार ने हाल ही में नए निर्देश जारी किए हैं, जिसके तहत पुराने आवेदन, जिनमें राशि जमा नहीं कराई गई थी, उन्हें निरस्त कर दिया जाएगा। ऐसे आवेदकों को नए सिरे से आवेदन करना होगा। आवेदन के साथ स्वनिर्धारित राशि का भुगतान करना अनिवार्य होगा।
कैसे होगी गणना और भुगतान?
- आवेदक को Self-Assessment के आधार पर तय राशि आवेदन के साथ जमा करनी होगी।
- अधिकृत अधिकारी द्वारा स्वीकृति के बाद अगर राशि कम पाई गई, तो 30 दिनों के भीतर शेष राशि जमा करनी होगी।
- इसके बाद Demand Notice जारी किया जाएगा, जिसमें देरी पर 9% ब्याज सहित अगले 30 दिनों तक राशि जमा की जा सकेगी।
- अगर 60 दिनों के भीतर राशि नहीं जमा होती है, तो स्वनिर्धारित राशि जब्त कर आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।
नए दिशा-निर्देश लागू
राज्य सरकार ने यह प्रक्रिया सरल बनाने और पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से नई दरें लागू की हैं। यह कदम नागरिकों को Property Regularization में मदद करेगा और उन्हें फ्री होल्ड पट्टे के माध्यम से संपत्ति पर स्वामित्व का अधिकार मिलेगा।
लंबे समय से रुकी प्रक्रिया को मिली गति
निगम उत्तर में पट्टों की प्रक्रिया काफी समय से ठप थी। गत सरकार के कार्यकाल में लंबित आवेदनों पर कोई निर्णय नहीं लिया गया। अब नई दरों के साथ प्रक्रिया शुरू होने से नागरिकों को राहत मिलेगी।
Freehold Patta Process का यह अपडेट जोधपुर के नागरिकों के लिए बड़ी राहत साबित हो सकता है, लेकिन उन्हें आवेदन प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पूरा करना होगा ताकि कोई दिक्कत न हो।
पढ़ें ये खबरें
- आदिवासी नाबालिग छात्रा से रेप: खेत में अकेला देख मूक बधिर ने बनाया हवस का शिकार, पुलिस ने दबोचा
- 1 सेकेंड में 2 जिंदगी तबाहः साले की शादी से लौट रहे थे 2 बहनोई, रास्ते में दोनों को निगल मौत, जानिए कैसे खुशियां मातम में हुई तब्दील
- Chamber of Commerce & Industries के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री साय, कहा- विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में चैंबर ऑफ कॉमर्स की है महत्वपूर्ण भूमिका
- बुधनी आगजनी मामले में सियासत: कांग्रेस ने की मुआवजे की मांग, दिग्विजय बोले- जहां 18 वर्षों तक CM और अब देश के कृषि मंत्री हों वहां ये हालत तो…
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिल्ली रवाना, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ होगी अहम बैठक