Jodhpur News: जोधपुर नगर निगम उत्तर में लंबे समय से अटकी पड़ी Freehold Patta प्रक्रिया सोमवार से शुरू होने जा रही है। नगर निगम प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और अब 200 रुपए प्रति वर्गमीटर की दर से पट्टे दिए जाएंगे। पहले प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत हर क्षेत्रफल का पट्टा केवल 500 रुपए में जारी हो जाता था, लेकिन अब यह प्रक्रिया नई दरों के साथ लागू होगी।

पुराने आवेदन होंगे निरस्त
राज्य सरकार ने हाल ही में नए निर्देश जारी किए हैं, जिसके तहत पुराने आवेदन, जिनमें राशि जमा नहीं कराई गई थी, उन्हें निरस्त कर दिया जाएगा। ऐसे आवेदकों को नए सिरे से आवेदन करना होगा। आवेदन के साथ स्वनिर्धारित राशि का भुगतान करना अनिवार्य होगा।
कैसे होगी गणना और भुगतान?
- आवेदक को Self-Assessment के आधार पर तय राशि आवेदन के साथ जमा करनी होगी।
- अधिकृत अधिकारी द्वारा स्वीकृति के बाद अगर राशि कम पाई गई, तो 30 दिनों के भीतर शेष राशि जमा करनी होगी।
- इसके बाद Demand Notice जारी किया जाएगा, जिसमें देरी पर 9% ब्याज सहित अगले 30 दिनों तक राशि जमा की जा सकेगी।
- अगर 60 दिनों के भीतर राशि नहीं जमा होती है, तो स्वनिर्धारित राशि जब्त कर आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।
नए दिशा-निर्देश लागू
राज्य सरकार ने यह प्रक्रिया सरल बनाने और पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से नई दरें लागू की हैं। यह कदम नागरिकों को Property Regularization में मदद करेगा और उन्हें फ्री होल्ड पट्टे के माध्यम से संपत्ति पर स्वामित्व का अधिकार मिलेगा।
लंबे समय से रुकी प्रक्रिया को मिली गति
निगम उत्तर में पट्टों की प्रक्रिया काफी समय से ठप थी। गत सरकार के कार्यकाल में लंबित आवेदनों पर कोई निर्णय नहीं लिया गया। अब नई दरों के साथ प्रक्रिया शुरू होने से नागरिकों को राहत मिलेगी।
Freehold Patta Process का यह अपडेट जोधपुर के नागरिकों के लिए बड़ी राहत साबित हो सकता है, लेकिन उन्हें आवेदन प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पूरा करना होगा ताकि कोई दिक्कत न हो।
पढ़ें ये खबरें
- CG CRIME: लड़की ने बातचीत से किया इनकार, तो युवक ने परिवार वालों पर किया जानलेवा हमला… रॉड और चाकू से 3 लोगों को किया बुरी तरह घायल…
- HAL को लगा जोरदार झटका, मुनाफे में 300 करोड़ रुपये की गिरावट, स्वदेशी लड़ाकू विमान बनाती है कंपनी…
- यूपी कपड़ा उद्योग व्यापार ने उठाई आवाज : चीन और तुर्की के कपड़ों का करेंगे बहिष्कार, रक्षा मंत्री से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल
- मंत्री विजय शाह मामले में नेता प्रतिपक्ष ने साधा निशानाः उमंग सिंघार ने X पर लिखा- भाजपा के लिए पार्टी पहले देश बाद में
- Bihar News: शादी का झांसा देकर युवती से यौन शोषण करता रहा प्रेमी, गर्भवती होने पर…