नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden के काफिले में शामिल गाड़ी को शनिवार सुबह दूसरे होटल में यात्री पहुंचाते हुए सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया. इस कार पर होटल और प्रगति मैदान में प्रवेश करने से संबंधित पास लगे हुए थे.
घटना का पता चलते ही विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गई. पूछताछ में पता चला कि यह कार बाइडन के काफिले में शामिल है. इसे आईटीसी मौर्या होटल से प्रगति मैदान जाना था, लेकिन इससे पहले चालक गाड़ी को यात्री लाने के लिए इस्तेमाल करने लगा.
Joe Biden नई दिल्ली स्थित ITC मौर्या होटल में ठहरे हुए हैं. शनिवार को होटल से प्रगति मैदान स्थित आयोजन स्थल तक जाने के लिए अमेरिका के काफिले में लगभग 60 गाड़ियां शामिल रहीं. इसमें शामिल कुछ गाड़ियां अमेरिका से आई हैं, जबकि अन्य गाड़ियां भारत से मुहैया करवाई गई हैं. इनमें कुछ गाड़ियों को किराये पर लिया गया है. इसमें हरियाणा नंबर की एक अर्टिगा कार भी शामिल थी, जिसे काफिले में आगे चलना था.
अमेरिकी राष्ट्रपति के काफिले को सुबह लगभग आठ बजे होटल से निकलना था. इससे पहले अर्टिगा गाड़ी के चालक राधेश्याम के पास एक यात्री ने कॉल की, जो अक्सर उसकी गाड़ी दिल्ली आने पर इस्तेमाल करता है. उसे होटल ताज मान सिंह (taj mansingh) जाना था. इसलिए चालक लोधी स्टेट से यात्री को लेने और उसे होटल तक छोड़ने के लिए चला गया. कार पर सुरक्षा से संबंधित पास लगे थे, इसलिए किसी जगह उसे रोका नहीं गया, लेकिन वह जब होटल में पहुंचा तो वहां सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोक लिया. इस होटल में यूएई के राष्ट्रपति ठहरे हुए हैं.