प्रदीप गुप्ता. कवर्धा. सैकड़ों जोगी कार्यकर्ताओं को लेकर आज मरवाही विधायक अमित जोगी और पूर्व सांसद देवव्रत सिंह भोरमदेव शक्कर कारखाने का घेराव करने निकले थे. पहले तो पुलिस के साथ कार्यकर्ताओं की जमकर झूमाझटकी हुई. बाद में उग्र कार्यकर्ताओं ने सीएम के फलैक्स को आग के हवाले कर दिया. आपको बता दें कि 6 सूत्रीय मांगों को लेकर भोरमदेव स्थित शुगर फैक्ट्री का घेराव किया गया.

कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जोगी कार्यकर्ताओं का कहना था कि किसानों और मजदूरों का फैक्ट्री में जमकर शोषण हो रहा है. साथ ही कारखाना मेंटेनेंस और बारदाना खरीदी में लाखों रूपये की अनियमितता आरोप लगाया. कारखाने में सरकार मनमानी रवैया अपना रही है. और भी कई मुद्दों और मांगों को लेकर जोगी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. साथ ही कार्यकर्ताओं ने सरकार को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि 15 फरवरी तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किये जाने पर उग्र आंदोलन किया जायेगा.

देखिये वीडियो…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=RLH_5KnimYo[/embedyt]