बिलासपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की दायर याचिका पर लगातार दूसरे दिन हाईकोर्ट की डबल बेंच में उनके वकीलों ने जिरह किया. जोगी के वकीलों की जिरह गुरुवार को भी जारी रहेगी. इसके बाद सरकार की ओर से महाधिवक्ता जेके गिल्डा अपनी दलीलें पेश करेंगे.
लगातार तीसरे दिन चीफ जस्टिस राधाकृष्णन और जस्टिस शरद गुप्ता की डबल बेंच में अजीत जोगी के वकीलों ने अपनी पक्ष रखा. संभावना है कि गुरुवार की सुनवाई में लंच तक उनकी दलीलें जारी रहेगीं. इसके बाद महाधिवक्ता जेके गिल्डा सरकार का पक्ष रखेंगे. बुधवार को करीब 4 बजे तक इस मामले को लेकर सुनवाई हुई.
इस सुनवाई के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और एसटी आयोग के अध्यक्ष नंदकुमार साय कोर्ट रुम में मौजूद थे. इस मामले में मंगलवार से लगातार सुनवाई हो रही है. अजीत जोगी ने अपनी जाति पर हाईपावर कमेटी के फैसले के खिलाफ याचिका लगाई है जिस पर हाईकोर्ट की डिवीज़न बेंच सुनवाई कर रही है.