बिलासपुर। जाति के मामले में अजीत जोगी के खिलाफ लगी अनुसूचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदकुमार साय की याचिका पर सुनवाई मंगलवार को होगी. इस मामले की सुनवाई अंतिम चरण में हैं.

याचिकाकर्ता नंदकुमार के वरिष्ठ वकील उपेंद्र नाथ अवस्थी ने बताया कि मामला 2003 का है. जिसमें नंदकुमार साय मरवाही से अजीत जोगी के खिलाफ चुनाव लड़े थे और हार गए थे. इस चुनाव में जाति प्रमाण पत्र को लेकर नंदकुमार साय ने सवाल उठाए हैं. इसी मामले की सुनवाई होनी है.

गौरतलब  है कि जोगी की जाति के मामले में फैसला उनके खिलाफ आने के बाद इस सुनवाई पर सबकी नज़र है. सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को साय एक आवेदन भी पेश कर सकते हैं जिसमें हाई पावर कमेटी द्वारा उन दस्तावेज़ों को कोर्ट में पेश करने को कहा जाएगा जिसके आधार पर जोगी की जाति अनुसूचित जनजाति के दायरे में नहीं मानी गई है.

चूंकि साय ने भी जोगी के एक जाति प्रमाण पत्र को अवैध मानते हुए ये याचिका लगाई है. इस मामले को लेकर साय दिनभर बिलासपुर में रहे और विधि के जानकारों से इस सुनवाई को लेकर चर्चा की.