शैलेन्द्र पाठक. बिलासपुर. जोगी जाति मामले पर जनवरी में आये हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी संतकुमार नेताम ने कर ली है . बता दें कि विगत 30 जनवरी को छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी को जाति मामले में हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दे दी थी. हाईकोर्ट ने जाति मामले में नई हाईपाॅवर कमेटी बनाने के आदेश दिए हैं. ये कमेटी अजीत जोगी की जाति मामले में फिर से जांच करेगी. इस फैसले को अजीत जोगी ने सत्य की जीत बताया था.
साथ ही आपको बता दें कि अजीत जोगी ने जोगी को आदिवासी ना माने जाने को लेकर राज्य सरकार की हाईपाॅवर कमेटी की रिपोर्ट को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी.