रायपुर. छत्तीसगढ़ की सियासत में हर रोज कोई न कोई बड़ा बड़ी हलचल देखने को मिल ही जाती है. इसी क्रम में जोगी कांगेस यानी JCCJ ने पार्टी के राजनांदगांव जिला के शहर अध्यक्ष मेहुल मारू को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. बताया जा रहा है कि मारू पर पार्टी के वरिष्ठ नेता सरदार जरनैल सिंह भाटिया के साथ बदतमीजी करने का आरोप है . ये मामला पार्टी के अंदर इतनी तेजी के साथ गर्म हुई की पार्टी सुप्रीमो अजीत जोगी को आधी रात को कोर कमेटी की बैठक बुलानी पड़ी. इसके बाद करीब रात साढे बारह बजे मेहुल मारू को पार्टी से बाहर निकाल दिया गया. इस फैसले के बाद JCCJ में अंदरूनी सियासत काफी तेज हो गई है.

राजनांदगांव से जोगी लड़ेंगे चुनाव

मेहुल मारू को बाहर का रास्ता दिखाना इसलिए भी बड़ी खबर मानी जा रही है क्योंकि यहां से पार्टी के संस्थापक अजीत जोगी चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं . ऐसे में इसी शहर के पार्टी अध्यक्ष को बाहर का रास्ता दिखाना सियासी नजरिए से बड़ा फैसला माना जा रहा है .