रायपुर। अजीत जोगी की पार्टी छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जोगी) के कोर ग्रुप की बैठक खत्म हो गई है. चर्चा है कि बैठक में करीब 25 उम्मीदवारों की टिकट पर मंथन हुआ. पार्टी ने पूर्व आईएएस एमएस पैकरा, ओमप्रकाश देवांगन, चैतराम सहित तकरीबन 11 नामों पर मुहर लगा दी है. जोगी परिवार का कोई भी सदस्य पहली सूची में शामिल नहीं होगा. साथ ही संगठन के किसी भी बड़े नेता को पहली सूची में जगह नहीं मिली है.

ये सीटें वो सीटें हैं जिसे लेकर बहुत विवाद नहीं है. अगर जोगी कांग्रेस सूची जारी करने के बाद प्रदेश में पहली पार्टी होगी जिसने चुनाव से तकरीबन डेढ़ साल पहले ही उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए हैं. इस वक्त फिलहाल जहां कांग्रेस अभी संगठन चुनाव में व्यस्त है वहीं बीजेपी मंत्रियों को फटकार लगा रही है कि वे अपने प्रभार वाले ज़िलों में दौरे करें.

गौरतलब है कि 2018 में कांग्रेस और बीजेपी के साथ अजीत जोगी की पार्टी राज्य की सभी सीटों पर अपना ज़ोर आज़माने की बात कह चुकी है. माना जा रहा कि छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस राज्य की कई सीटों पर चुनाव को प्रभावित कर सकती है.

इन नामों पर लगी मुहर

भरतपुर सोनहत से गुलाब सिंह, भाटापारा से चैतराम साहू, पत्थलगांव से पूर्व आईएएस एमएस पैकरा, प्रेमनगर से पंकज तिवारी, रायगढ़ से विभाष सिंह ठाकुर, रायपुर ग्रामीण से ओमप्रकाश देवांगन, भानुप्रतापपुर से मानक दर्पट्टी, तखतपुर से संतोष कौशिक, प्रतापपुर से डॉक्टर नरेन्द्र सिंह, चंद्रपुर से गीतांजलि पटेल, मोहला मानपुर से संजीव ठाकुर का नाम तय किया गया है.