रायपुर। जोगी कांग्रेस ने 2018 की शुरुआत में ही विधानसभा प्रत्याशियों की आज दूसरी सूची जारी कर दी है. जारी की गई सूची में 8 लोगों के नाम हैं. इसके साथ ही जोगी ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश और उपजिला कार्यकारिणी को भी भंग करते हुए चार स्तरीय व्यवस्था लागू किया है. जिसमें लोकसभा प्रभारी, विधानसभा प्रभारी, सेक्टर प्रभारी और पन्ना प्रभारी होंगे.
इसके पहले जोगी कांग्रेस ने 6 अक्टूबर को 11 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी. इसे मिलाक जोगी कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए अब तक 19 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है.
लोकसभा प्रभारी(प्रदेश महामंत्री)
बिलासपुर से धरमजीत सिंह
बस्तर से कोंडल राव
दुर्ग से महेश देवांगन
राजनांदगांव से सरदार जरनैल सिंह भाटिया
रायगढ़ से हंसराज अग्रवाल
सरगुजा से संतोष गुप्ता
कोरबा से ज्ञानेन्द्र उपाध्याय
कांकेर से गौरी शंकर पाण्डेय
जांजगीर से बसंत आदिल
रायपुर से हर्षवर्धन तिवारी
महासमुंद से नुरूल रिजवी.
ये हैं विधानसभा प्रत्याशी
लोरमी से धरमजीत सिंह
दुर्ग ग्रामीण से डॉ बालमुकुंद देवांगन
मुंगेली से चंद्रभान बरमाते
कोरबा से राम सिंह अग्रवाल
रामानुजगंज से मोहन सिंह
जशपुर से कृपाशंकर सिंह
भटगांव से सुरेन्द्र चौधरी
वैशाली नगर से मनोज पाण्डेय
इसी प्रकार जनता कांग्रेस के अध्यक्ष अजीत जोगी ने
ये भी पढ़ें
जोगी कांग्रेस का बड़ा दांव: ओमप्रकाश देवांगन, चैतराम सहित 11 नाम घोषित