रायपुर. जनता कांग्रेस ने युवाओं की बेरोजगारी को देखते हुए युवा रोजगार महासम्मेलन का आयोजन किया है. अजीत जोगी युवाओं के बेरोजगारी पर बड़ा दाव खेलते हुए जोगी सरकार बनने पर युवाओं को बेरोजगार भत्ता देने का वादा करने के साथ पंजीयन नंबर जारी कर किया है. इस के माध्यम से युवाओं को जोगी कांग्रेस लुभाने की कोशिश कर रही है. इस दौरान अजीत जोगी, अमित जोगी और पार्टी के तमाम दिग्गज नेता समेत हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे.
जोगी कांग्रेस ने बेरोजगार पंजीयन नंबर जारी करते हुए बताया कि मेट्रिक पास को 1001 रुपये प्रतिमाह बेरोजगार भत्ता दिया जाएगा. ग्रेजुएट के 1501 रुपये बेरोजगार भत्ता मिलेगा. पोस्ट ग्रेजुएट को 2001 प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. इसके लिए युवाओं को रोजगार भत्ता लेने के लिए 8185877776 मोबाइल नम्बर मिस कॉल देना होगा और रोजगार पंजीयन करवाना होगा.
इस दौरान अमित जोगी ने सीएम रमन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि रमन सिंह ने सिर्फ अपने सांसद पुत्र को ही रोजगार दिया है. 15 साल में रमन सिंह ने 3 फैक्ट्री खोली है. जिसमें बेरोजगारी, शराब औऱ भ्रस्टाचार की फैक्ट्री शामिल है. छत्तीसगढ़ में नौजवान नौकरी के लिए दर दर भटक रहे है. सरकार को युवाओ की चिंता नहीं है. इसलिए 2 साल पहले योगेश साहू ने बेरोजगारी के चलते आत्महत्या कर ली थी.
वही इसके बाद जनता कांग्रेस सुप्रीमो अजीत जोगी ने अपने संबोधन के जरिये भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. छत्तीसगढ़ी में भाषण शुरू करते हुए अजीत जोगी ने कहा कि, दिल्ली के सबसे बड़े अस्पताल में 52 दिन बेहोश रहा. अमरीका लंदन से इंजेक्शन मंगाए गए. डॉ ने कहा है कोई दवा सूची काम नही कर रही. मै दवा से में ठीक नही हुआ. सरगुजा से लेकर बस्तर तक लोगो की दुआ से में जीवित हु. उन्होंने कहा कि, आप लोगो की दुओं का ही असर है कि मै आपके बिच आया हु. ऊपर वाले ने नया जीवन अजीत जोगी को दिया है. अब मेरा परिवार मेरी पत्नी बेटा नही है पूरे प्रदेश की ढाई करोड़ जनता मेरा परिवार है. उन्होंने आगे कहा कि मुझे मुख्यमंत्री की शपथ लेने से कोई रोक नही सकता. छत्तीसगढ़ के लोगो का साथ और दुआयें मेरे साथ है. सुभाष चंद्र बोस ने कहा था तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा. मैं कहता हूं तुम मुझे सत्ता दो मैं तुम्हे भत्ता दूंगा. युवाओ के जोश को देखकर मैं युवा महसूस कर रहा हु. साथ ही इस मौके पर अजीत जोगी ने कई बड़ी घोषणाए भी कि उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनते ही 5 हस्ताक्षर शपथ के साथ करूंगा.
पहला दस्तखत ये करूँगा की छत्तीसगढ़ के तीस लाख बेरोजगार युवकों में कोई ऐसा युवक नहीं होगा जो अपने पैरों पर खड़ा नहीं होगा। युवकों को उनकी शिक्षा के अनुसार बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. एक घण्टे में 21101 बेरोजगार युवकों ने मिस कॉल दी. तुम मुझे सत्ता दो मैं तुम्हे भत्ता दूंगा. मुझे बदलाव लाना है. 15 साल का राज बीजेपी का देखा है. छत्तीसगढ़ हिंदुस्तान की सबसे अमीर धरती है. लेकिन फिर भी गरीब है. इसलिए किसान का बटन दबाना है. मैंने धोखा देकर नई पार्टी नहीं बनाई बल्कि उस समय की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को बताकर पार्टी बनाई. सोनिया जी ने कहा था कि आपकी जो भी शिकायत है दूर कर दूंगी. मैंने कहा कि मेरे राज्य में सिर्फ बीजेपी और कांग्रेस पार्टी है जो दिल्ली से चलती है. लेकिन मैं ऐसी पार्टी बनाना चाहता हूं जो छत्तीसगढ़ के लोगों के बीच की हो. किसी बात का फैंसला लेने के लिए दिल्ली न आने पड़े.
दूसरा दस्तखत समर्थन मूल्य और कर्ज काफी. और तीसरा दस्तखत लड़की पैदा होते ही एक लाख रुपए जमा होंगे, और लड़की के विवाह में ये एक लाख बढ़कर कम से कम 10 लाख रुपए हो जाएंगे. रमन सिंह की पार्टी बदमाशी करती है. सरकार का काम सड़क बनाना बिजली देना रोजगार देना काम है, लेकिन ये सरकार दारू बेचने का काम कर रही है. 100 रुपए कम से कम दारू में बर्बाद होते हैं. मैदानी इलाकों में शराबबन्दी होगी. चौथा हस्ताक्षर. 60 साल से ज्यादा व्यक्ति के लिए पेंशन 1500 रुपए से कम नहीं होगी. पांचवा दस्तखत Gst मोदी ने लगाया है, राज्य सरकार के टैक्स को मेरे राज मैं आधा किया जाएगा.
बता दे कि जनता कांग्रेस ने युवाओ को रिझाने के लिए ‘तुम मुझे सत्ता दो मैं तुम्हें भत्ता दूंगा’ का नारा दिया है. सरकारी नोकरी में 100 प्रतिशत आरक्षण निजी क्षेत्र में 90 प्रतिशत आरक्षण का देन का वादा किया है. नौकरी नहीं मिलने पर बेरोजगार युवाओं को सरकार बेरोजगारी भत्ता भी देगी.