बिलासपुर. दूसरे चरण चुनाव के लिए महज सप्ताह भर का समय बचा है, इस दौरान राजनैतिक गलियारों दिलचस्प नजारा देखने को मिल रहा है. मंगलवार को जोगी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. जोगी कांग्रेस के जिला कार्यकारी व लोकसभा प्रभारी संतोष दुबे अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए है. संतोष दुबे टीएस सिंह देव के समझ कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण किया. वहीं विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जोगी कांग्रेस को बड़े झटके के रुप में देखा जा सकता है.
जिला कार्यकारी एवं लोकसभा प्रभारी संतोष दुबे ने जानकारी देते हुए कहा कि पार्टी की कार्यशैली से कार्यकर्ताओं के मुताबिक नहीं है. उन्होंने कहा कि पार्टी को संचालित करने वाले अपने हितों को साधने के लिए काम कर रहे है. साथ ही पार्टी में कुछ लोगों का कब्जा की भी बात उन्होंने कहा, पार्टी में कार्यकर्ताओं को सम्मान नहीं दिया जाता है.
जिला महिला कांग्रेस ने भी छोड़ा दामन
बिलासपुर जोगी महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष किरण तिवारी ने भी जोगी कांग्रेस का दामन छोड़ दिया. किरण तिवारी ने बताया कि पार्टी जिस सिंद्धांत को लेकर बनाई गई थी. अब उसका अस्तित्व नहीं रह गया. केवल राजनैतिक लाभ के लिए पार्टी काम कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी में महिलाओं का सम्मान नहीं किया जा रहा है. मंगलवार को जोगी कांग्रेस को छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है.
चुनाव के मद्देनजर जोगी कांग्रेस को नुकसान
बिलासपुर से दो बड़े नेताओं के एकाएक पार्टी छोड़ने के बाद जोगी कांग्रेस को काफी नुकसान उठान पड़ सकता है. वहीं चुनाव के मद्देनजर इसका सीधा लाभ कांग्रसे को मिल सकता है. वहीं कांग्रेस पार्टी ने पार्टी के अनुशासन के खिलाफ करने वाले कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता नोवल वर्मा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है.