रायपुर. राज्य में अजीत जोगी जनता का विकल्प नहीं है. सत्ता में बहुजन समाज पार्टी तीसरी ताकत है. चुनाव में पार्टी का मकसद भाजपा को चौथी बार सरकार बनाने से रोकना है. यह कहना है बसपा के छत्तीसगढ़ प्रभारी एमएल भारती का. भारती इन दिनों राज्य के दौरे पर आये हुए हैं. प्रदेश दौरे पर पहुंचे भारती का कहना है कि 2018 के चुनाव में जिसकी भी सरकार बने बसपा के बिना नहीं बनेगी.
भारती ने कांग्रेस से गठबंधन के सवाल पर कहा कि जो भी फैसला होना है वो राष्ट्रीय अध्यक्ष मायवती लेंगी. पार्टी अपने शर्तों के आधार पर गठबंधन किसी से भी करेगी. प्रदेश में ऐसे कई मुद्दे हैं जो आंदोलन के प्रतीक हैं. जैसे- किसान आत्महत्या, नक्सलवाद, शिक्षाकर्मी संविलियन, आउटसोर्सिंग, बेरोजगारी, शराबबंदी इत्यादि.
अजीत जोगी पर निशाना साधते पर हुए भारती ने आगे कहा कि प्रदेश में तीसरी ताकत बसपा ही है. जोगी यहाँ कोई विकल्प नहीं है. जोगी का किसी भी तरह से कोई असर बसपा पर नहीं पड़ेगा. चुनाव के बाद किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन कर बसपा सरकार में शामिल रहेगी.