बिलासपुर. पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की जाति के मसले पर अब सुनवाई मंगलवार को होगी. माना जा रहा है कि मंगलवार को जोगी के वकील अपना जवाब देंगे और फिर फैसले के लिए केस सुरक्षित रख लिया जाएगा.

इस मामले में गुरुवार को महाधिवक्ता जेके गिल्डा ने अपनी बात रखी. इसके बाद केवल जोगी के वकील अपना जवाब रखेंगे. गौरतलब है कि हाईकोर्ट में याचिका दायर करके जोगी ने हाईपावर कमेटी की रिपोर्ट को चैलेंज किया है. हाईपावर कमेटी ने अपने फैसले में अजीत जोगी को आदिवासी नहीं माना था.

इस मामले की सुनवाई के बाद डबल बेंच संसदीय सचिव के मामले पर फैसला सुनाएगी.