बिलासपुर। पूर्व मुख्मयंत्री अजीत जोगी ने हाईपावर कमेटी की रिपोर्ट के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर कर दी है. ये याचिका 524 पेज की है. कुछ देर पहले लल्लूराम डॉट कॉम ने जोगी का ये बयान पब्लिश किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि वे आज या कल अपनी याचिका दायर कर सकते हैं.

दरअसल हाईपावर कमेटी का फैसला 27 जून को आया था. उसके बाद अजीत जोगी दो दिन तक बिलासपुर और फिर एक हफ्ते दिल्ली में डटे थे. वे फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करने गए लेकिन उनकी याचिका लगती इससे पहले ही हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में कैविएट लग गया. जिसके बाद हालात बदल गए. लिहाज़ा वकीलों से मशविरा करने के बाद जोगी ने इंतज़ार के बाद याचिका दायर करने का फैसला किया.

इस दौरान उन्होंने इस मामले को लेकर राजनीतिक फ्रंट पर भी मोर्चा खोल दिया. इस बात को लेकर न सिर्फ उनकी पार्टी में बल्कि बीजेपी और कांग्रेस में भी चर्चा थी कि आखिर जोगी कब हाईकोर्ट जाएंगे. पिछले हफ्ते जोगी फिर बिलासपुर गए और अपने वकीलों के साथ मंत्रणा की. बताया जाता है कि यहां उन्होने आवश्यक कागज़ों पर दस्तख़त भी किए.

इधर अमित जोगी की जाति को लेकर भी हाई पावर कमेटी और हाईकोर्ट में शिकायत हो गई जिसके बाद उन्हें भी बिलासपुर जाना पड़ा. अब आखिरकार जोगी ने संस्पेस तोड़ ही दिया कि जल्दी ही वो हाईकोर्ट में फैसले के खिलाफ याचिका दायर करेंगे.