रायपुर। अजीत जोगी और मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के रिश्ते को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर बड़ा आरोप लगाया है। पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पर जोगी से मिली भगत का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया है कि हाल ही में जोगी और डॉ रमन सिंह की मुलाकात दिल्ली में हुई थी। दोनों की यह मुलाकात हाईपावर कमेटी की रिपोर्ट के बाद हुई है।

सीएम कर रहे हैं जोगी की मदद

भूपेश ने कहा कि रमन और जोगी की यह मुलाकात जोगी को मदद करने के उद्देश्य से की गई है। भूपेश का दावा है कि डॉ रमन सिंह जोगी की मदद किया करते हैं। भूपेश का आरोप है कि जोगी की जाति के मामले को सरकार ने जानबूझकर 6 साल तक दबा कर रखा। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से इस मुलाकात का खुलासा करने की मांग की है।

भूपेश ने हाईपावर कमेटी की रिपोर्ट लीक होने पर भी सवाल उठाया है उन्होंने कहा कि हाईपावर कमेटी की रिपोर्ट मीडिया में लीक हो गई, जोगी को भी मिल गई, लेकिन संबंधित पक्षकारों को क्यों नहीं दी गई।

हालांकि भूपेश ने जोगी और रमन के मुलाकात के अपने दावे का कोई सुबूत तो नहीं दिया लेकिन उनका कहना है कि उनका यह दावा सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर है और यह सूत्र कौन है इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया। बहरहाल हाईपावर कमेटी की रिपोर्ट के बाद छत्तीसगढ़ में मचा राजनैतिक भूचाल जल्द ही खत्म होते नजर नहीं आ रहा है, अभी आगे और भी आरोप-प्रत्यारोप देखने को मिलते रहेंगे।