रायपुर। अजीत जोगी का केंद्र और रमन सरकार को 15 अगस्त तक का अल्टीमेटम। अजीत जोगी ने कहा है कि नगरनार के विनिवेश के फैसले से आज़ादी नहीं मिली तो बस्तर से लोहा बाहर नहीं जाने देंगे।

उन्होंने बताया कि बस्तरवासियों के समर्थन से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) का “बस्तर बंद” पूर्णतः सफल रहा। जोगी ने कहा कि रमन सिंह 15 वर्षों में बस्तर में एक उद्योग नही लगा पाए। जो मैंने लगाया उसे निजी हाथों को लूटा रहे हैं। रमन दिल्लीवासियों के हितैषी या बस्तरवासियों के।

जोगी ने बस्तरवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ का हर एक कार्यकर्ता, रेल पटरी पर लेट जाएगा, सीने में गोली खायेगा, बस्तर के लिए अपनी जान दे देगा, लेकिन नगरनार इस्पात संयंत्र को निजी हाथों में नहीं जाने देगा।

देखे वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=yDFupi9kPkY[/embedyt]