अंबिकापुर. मनीष सोनी. जोगी छात्र संगठन ने सैंकड़ों स्टूडेंट्स के साथ आज सरगुजा विद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन सौंपने के साथ ही संगठन पदाधिकारियों ने कुलपति से विश्वविद्यालयीन अनेकों समस्यायों पर लंबी चर्चा की. जोगी छात्र संगठन के पदाधिकारियों ने कुलपति को बताया कि सरगुजा विश्वविद्यालय से सम्बद्ध कई कॉलेजों में छात्र-छात्राओं से अवैध उगाही किया जा रहा है. प्राइवेट स्टूडेंट्स से 500 रुपये विकास शुल्क के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है. ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म में भी छात्र-छात्राओं को दर्जनों समस्याओं से जूझना पड़ रहा है.

जोगी छात्र संगठन के सरगुजा जिलाध्यक्ष उपेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि बताया कि सरगुजा विश्वविद्यालय की अनेकों समस्यायों को लेकर कुलपति से मिलकर छात्र हित में कड़े कदम उठाने की मांग की. कॉलेजों में हो रहे अवैध उगाही को तत्काल बंद करने की भी मांग की. छात्र-छात्राओं में रोष को भांपते हुए कुलसचिव ने सभी छात्रों से घंटों तक उनकी समस्याएं सुनी. कुलसचिव ने भी छात्र हित में त्वरित निर्णय लेने आश्वासन दिया.

जोगी छात्र संगठन के पदाधिकारियों ने दो दिन के भीतर सभी मांगों पर विश्वविद्यालय प्रबंधन से उचित निर्णय लेने की बात कही है. यदि दो दिवस के अन्दर उनकी मांगें पूरी नहीं किये जाने पर उग्र आंदोलन और प्रदर्शन की चेतावनी दी है. संगठन ने यह भी साफ़ कह दिया है कि आंदोलन में कोई अनहोनी और नुकसान की जिम्मेदारी यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट की होगी. ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान मोहम्मद हेशामुद्दीन ,रमीज़ सिद्धिकी ,आमिर सुहैल,विजय उपाध्याय , राकेश यादव ,सन्तरकेवल बीएड कॉलेज से छात्र संघ अध्यक्ष अंजलि यादव ,उमंग, भावना अबस्ट, भावना सिंह, अलका सिंह चौहान , उमेश पार्ले ,विक्की मिस्त्री , सुभाष ,सुनील मिश्रा , आतिफ खान ,अकरम , सफ़ी एहमद ,सहित विभिन्न महाविद्यालय के छात्र छात्राएं भारी संख्या में उपस्थित थे.