नई दिल्ली. दुनिया की मशहूर फार्मसूटिकल कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन सालों से अपने बेबी प्रोडक्ट्स बनाने के लिए मशहूर है. लेकिन हाल ही में अग्रेंजी एजेंसी रॉयटर की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि कंपनी के बेबी पाउडर में एस्बेस्टोस मिला होता है.
गौरतलब है कि इस साल अमेरिका के मिसौरी में एक अदालत ने बेबी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन पर बेबी पाउडर के इस्तेमाल से कैंसर होने की बात साबित की थी. जिसके बाद अदालत ने कंपनी पर 32 हजार करोड़ का भारी जुर्माना लगाया था. लेकिन कंपनी ने लगातार इन आरोपों को खारिज किया है.
कंपनी के सभी लोग थे इस बात से वाकिफ
समाचार एजेंसी रॉयटर ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया है कि कंपनी को सालों से इस बात की जानकारी थी कि उनके बेबी पाउडर में एस्बेस्टोस का इस्तेमाल किया जाता है. और इससे बच्चों में कैंसर होने का खतरा पाया जाता है. कंपनी के इंटरनल डॉक्यूमेंट्स का हवाला देते हुए रॉयटर्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि कंपनी के एग्जेक्यूटिव से लेकर माइन मैनेजर, साइंटिस्ट, डॉक्टर और वकील भी इस बात को जानते थे. यह जानते हुए भी कंपनी सालों से यह प्रोडक्ट बेच रही है. रॉयटर्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी के कई डॉक्यूमेंट्स को पढ़ा गया, इससे यह चीज सामने आई कि 1971 से 2000 तक जॉनसन एंड जॉनसन के रॉ पाउडर और बेबी पाउडर की टेस्टिंग में कई बार एस्बेस्टस होने की बात सामने आई.