पुरूषोत्तम पात्र, गरियाबंद. दीपावली को देखते हुए प्रशासन खाद्य प्रदार्थों की बिक्री पर सख्त हो गई है. गरियाबंद जिला मुख्यालय में शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य व नगरपालिका के अफसरों की संयुक्त टीम कार्यवाही करने निकली थी. बस स्टैंड पर मौजूद गुजराती मिठाई दुकान में दबिश दी. यहां सब कुछ सही मिला, लेकिन बस स्टैंड पर मौजूद होटल महेन्द्रा में पसरी गन्दगी देख दल हैरान हो गई. खाद्य सुरक्षा अधिकारी तरूण बिरला ने बताया कि होटल के बाहर तो गन्दगी पसरी थी ही, भीतर भी सफाई को ध्यान में नहीं रखा गया था. खाने पीने के बर्तन, कुर्सियों तक में गंदगी पसरी थी.

नगर पालिका की टीम ने होटल प्रबंधन पर मौके पर ही 5 हजार का जुर्माना ठोंका. बिरला ने बताया कि कॉउंटर सेफ में रखे नारियल बर्फी काफी कलर फूल था. मिक्स किये गए मेटल युक्त रंग के अमानक होने की आशंका पर उसका सैंपल जब्त कर जांच के लिए छतीसगढ़ लेबोटरी भेजा गया. सैंपल रिपोर्ट आने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी. सुरक्षा मानकों के अन्य बिन्दुओं का उल्लंघन भी पाया गया. संचालक को नोटिस थमाकर 3 दिन के भीतर सब कुछ ठीक करने का निर्देश दिया गया है.

दोबारा जांच में उल्लंघन पाया गया तो होटल को सील कर दिया जाएगा. बिरला ने बताया कि बारिश के चलते अभियान में व्यवधान आ गया. कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी. टीम में खाद्य विभाग के भुवनेश्वर चेलक, धरमवीर, स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ बी बारा के अलावा पालिका के अफसर मौजूद रहे.