प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लेह में जोजिला सुरंग की आधारशिला रखी. करीब 14 किलोमीटर लंबी इस सुरंग के निर्माण पर करीब 6808 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. इस मौके पर नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह देश की सबसे लंबी सड़क सुरंग होगी जबकि दोहरी दिशाओं के लिहाज से यह एशिया की सबसे लंबी सुरंग बनेगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, ‘जोजिला परियोजना को पूरा करने में पांच साल का वक्त लगेगा लेकिन, संबंधित विभागों से मैंने निर्माण में लगने वाले के वक्त को कम करने की अपील की है.’ बताया जाता है कि इस सुरंग के बनने से कश्मीर के साथ लद्दाख और कारगिल जैसे क्षेत्र पूरे साल सड़क के जरिये आपस में जुड़े रह सकेंगे. मौजूदा समय में भारी बर्फबारी की वजह से इन क्षेत्रों के साथ श्रीनगर सड़क संपर्क टूट जाता है.
बताया जाता है कि मौजूदा समय में जोजिला दर्रे को पार करने में साढ़े तीन घंटे का वक्त लगता है लेकिन, सुरंग बनने के बाद यह दूरी महज 15 मिनट में तय हो सकेगी. ऐसे में सामाजिक और आर्थिक लिहाज से इस परियोजना की विशेष महत्व है.