रायपुर. नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने छत्तीसगढ़ में पत्रकारिता को खतरे में बताते हुए एक पत्र मुख्यमंत्री को लिखा है. इसमें बस्तर और बलरामपुर में पत्रकारों के खिलाफ की गई पुलिस कार्रवाई को लेकर सवाल उठाया गया है.   बलरामपुर में परीक्षा केंद्र में चल रहे नकल की रिपोर्टिंग करने गए चार पत्रकारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के मामले में भी एनयूजे ने सवाल किए है और पत्रकारों के खिलाफ की गई पुलिस कार्रवाई वापस लेने की मांग की है. कुछ इसी तरह बस्तर में पत्रकारों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसका भी इस पत्र में उल्लेख किया गया है. मुख्यमंत्री को भेजी चिट्‌ठी की कॉपी गृहमंत्री और डीजीपी को भी भेजी है.