लखीमपुर खीरी. पिछले साल 3 अक्टूबर को तिकुनिया गांव में हुई हिंसा में 8 लोगों की जान चली गई थी. इसी हिंसा में किसानों की तरफ से पीट-पीट मारे गए भाजपा के कार्यकर्ता श्यामसुंदर निषाद, शुभम मिश्रा और हरिओम मिश्रा को श्रद्धांजलि देने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी पहुंचे. इस दौरान उनसे एक पत्रकार ने सवाल पूछा तो भड़क गए. उन्होंने कहा कि ‘अभी जो बोले सुने नहीं? वही दिखाओ.’

बता दें कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी बीजेपी कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि देने के बाद वापस अपनी गाड़ी की तरफ लौट रहे थे, तो उस वक्त एक पत्रकार ने उनसे लखीमपुर खीरी हिंसा पर सवाल पूछना चाहा तो केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘अभी जो बोले सुने नहीं? वही दिखाओ. अलग से क्या चाहिए.”

इसे भी पढ़ें – लखीमपुर हिंसा : मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को बड़ा झटका, कोर्ट ने जमानत याचिका की खारिज

बता दें कि उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के दौरे के खिलाफ किसान 3 अक्टूबर, 2021 को तिकुनिया गांव में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान कार से कुचलकर 4 किसानों और 1 पत्रकार की मौत हो गई थी. इसके बाद की हिंसा में 2 बीजेपी कार्यकर्ताओं और 1 ड्राइवर सेमत तीन अन्य लोग मारे गए थे.

इन खबरों को भी जरुर पढ़ें –

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक