प्रमोद कुमार, कैमूर। जिले में दैनिक हिंदुस्तान के पत्रकार सह महाराणा प्रताप कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. लक्ष्मण शरण सिंह को मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी मिलने से पत्रकार जगत में भय का माहौल है। इस गंभीर मामले में मोहनिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

बताया जा रहा है कि धमकी देने वाले युवक की ऑडियो क्लिप भी सामने आई है, जिससे स्पष्ट संकेत मिलता हैं कि वह किसी भी समय कोई गंभीर घटना को अंजाम दे सकता है। युवक का अपराधिक इतिहास भी सामने आया है।

पत्रकार संघ ने बुलाई आपात बैठक

इस घटना के विरोध में कैमूर पत्रकार संघ ने भभुआ स्थित कुबेर कॉम्प्लेक्स में एक आपात बैठक बुलाई, जिसमें जिले के कई प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार शामिल हुए। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि डीएम और एसपी से मुलाकात कर पीड़ित पत्रकार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की जाएगी और आरोपी युवक की शीघ्र गिरफ्तारी की जाए।

पूर्व में पत्रकारों के साथ भी हुई थी घटना

पत्रकारों ने यह भी आरोप लगाया कि, पूर्व में प्रभात खबर के पत्रकार विनोद कुमार के साथ हुई घटना में भी प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। उस मामले में एक सब-इंस्पेक्टर द्वारा एएनएम को उकसाकर झूठा मुकदमा दर्ज करवाने और पत्रकार से दुर्व्यवहार का आरोप था। इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं कि गई।

डीएम ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

कैमूर पत्रकार संघ के अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि, दो पत्रकार का मामले को लेकर आज बैठक हुई एक पत्रकार को ख़बर को लेकर झूठा केश कराने के लिए थाने में आवेदन दिया गया तो वही एक पत्रकार को जान से मारने को धमकी दिया गया दोनों मामले में डीएम एसपी ने आश्वासन दिया कि जल्द कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें- BIHAR TOP NEWS TODAY: ‘दिलीप जायसवाल पर हत्या का आरोप’, सहनी ने बताया महागठबंधन का सबसे बड़ा मुद्दा, सेक्स के दौरान GF की मौत, खून से लथपथ मिला नर्स का शव, एक क्लिक में पढ़ें दिन की सभी बड़ी खबरें…