राजीव मिश्रा, भिलाई. नई दिल्ली में 25 फरवरी को इस्पात नगरी भिलाई के पत्रकार जेएम तांडी को प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में भारत श्री नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया. यह सम्मान समारोह कार्यक्रम नेशनल ह्यूमन वेलफेयर काउंसिल हरियाणा द्वारा आयोजित किया गया था. इस समारोह में भिलाई के पत्रकार तांडी को लंबे समय से क्राइम की खबरों में उल्लेखनीय लेख के लिए सम्मानित किया गया है.
इस सम्मान समारोह में सम्मान का वितरण करने वालों में सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल राज कड्डयान, वाइस चांसलर अशोक दिवाकर, संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धेश्वरपीठ त्रिलोकीनाथ महाराज, उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री शंकर सुहैल, ह्यूमन राइट कॉंउसिल ऑफ इंडिया चेयरमैन रविन्द्र कुमार का नाम शामिल है.
इस कार्यक्रम के बारे में बात करते हुए नेशनल ह्यूमन वेलफेयर काउंसिल चेयरमैन ने बताया कि समारोह में देशभर की 51 विभूतियों को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है.