गाजियाबाद। पत्रकार विनोद वर्मा की गिफ्तारी के बाद उन्हें पुलिस ने गाजियाबाद की अदालत मे पेश किया, जहां पुलिस को ट्रांजिट रिमांड मिल गई. अब वर्मा को गाजियाबाद से छत्तीसगढ़ ले जाया जाएगा. उन्हें पुलिस कल छत्तीसगढ़ अदालत में पेश करेगी. इससे पहले पत्रकार विनोद वर्मा ने अपनी गिरफ्तारी के बाद पहली प्रतिक्रिया दी. वर्मा ने कहा कि मुझे फंसाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ की सरकार मुझसे खुश नहीं है. मेरे पास एक पेन ड्राइव है, सीडी के साथ मेरा कोई लेना देना नहीं है. मुझे फंसाया जा रहा है. वर्मा ने कहा कि उनके पास बहुत बड़ा मामला है जिसे दबाने के लिए उन्हें गिरफ्तार किया गया.
बता दें कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने गुरुवार देर रात वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा को इंदिरापुरम में उनके आवास से गिरफ्तार किया है. विनोद वर्मा पर रायपुर के पंडरी थाना में IPC 384 और 506 में मुकदमा दर्ज है. विनोद वर्मा पर किसी स्थानीय नेता को ब्लैक्मेल करके अवैध उगाही करने का आरोप है। पुलिस ने गिरफ्तारी के समय वर्मा के घर से करीब 500 सीडी और लगभग 2 लाख रुपये नकद बरामद करने का दावा किया है.