बाराबंकी. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने सोमवार को जहां एमएलसी चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की. चुनाव में समाजवादी पार्टी की स्थिति के सवाल पर उन्होंने पत्रकारों से हाथ जोड़ लिए. अनुमान लगाया जा रहा है कि उन्हें समीक्षा के दौरान निराशा हाथ लगी, जिससे वह पत्रकारों के सवालों से कतराते दिखे.

शहर के लखपेड़ाबाग स्थित एक निजी मैरिज लान में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुखातिब सपा प्रदेश अध्यक्ष ने एमएलसी चुनाव में पार्टी नेताओं के साथ बैठकर स्थिति की समीक्षा की. बैठक में पार्टी के विधान परिषद के उम्मीदवार एमएलसी राजेश यादव के अलावा विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश, रामनगर विधायक फरीद महफूज किदवई, पूर्व मंत्री राकेश कुमार वर्मा जैदपुर विधायक गौरव रावत पूर्व विधायक रामगोपाल रावत युवा अन्य नेता मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें – सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल पहुंचे प्रतापगढ़, कहा- बीजेपी सरकार में चरम सीमा पर भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी

बैठक में भी पार्टी के कई नेता दिखाई नहीं दिए. समझा जाता है कि इसी के चलते प्रदेश अध्यक्ष का पारा चढ़ा हुआ था और वे पत्रकारों के सवालों से कतराते रहे. ज्यादा पूछे जाने पर भी वह हाथ जोड़कर निकल गए.