प्रतापगढ़. समाजवादी पार्टी की किसान-नौजवान पटेल यात्रा में शामिल होने के लिए कार्यकर्ताओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. सपा नेता संजय पांडेय ने हजारों समर्थको के साथ प्रदेश अध्यक्ष का जमकर स्वागत किया.

सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी चरम सीमा पर है. इस बार प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के ऊपर विश्वास जताकर उनको को मुख्यमंत्री बनाने जा रही है. प्रदेश अध्यक्ष के आगमन पर सपा के कार्यक्रम की वजह से प्रमुख सड़कों पर जाम का झाम झेलना पड़ा. लोगों का उत्तर प्रदेश के 2022 विधानसभा के चुनाव में टिकट मांगने के लिए लोग अपने समर्थक के साथ पार्टी का झंडा बैनर लेकर दावेदारी ठोक रहे हैं. ऐसे में विश्वनाथगंज विधानसभा से प्रबल दावेदार संजय पांडेय माने जा रहे हैं.