अंबिकापुर। गृहमंत्री रामसेवक पैकरा के प्रेस कॉन्फ्रेंस का आज पत्रकारों ने बहिष्कार कर दिया. दरअसल जनसंपर्क कार्यालय से पत्रकारों को 12 बजे आने की सूचना दी गई थी, लेकिन पहले तो मंत्री जी 40 मिनट लेट यानि 12 बजकर 40 मिनट पर पहुंचे. उस पर भी वे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बदले अधिकारियों से मिलने के लिए चले गए.
इधर पत्रकारों ने अपनी उपेक्षा और समय का ध्यान नहीं रखने को लेकर नाराजगी दिखाई और प्रेस कॉन्फ्रेंस से जाने लगे. पत्रकारों का कहना था कि वे पौने 12 बजे से मंत्री रामसेवक पैकरा का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन वे आने के बाद भी मीडियाकर्मियों से बातचीत करने के बदले अधिकारियों से दूसरे कमरे में चर्चा करने के लिए चले गए, ऐसे में पत्रकारों के बहुमूल्य समय को ज़ाया किया गया है.
पत्रकारों को मनाने के लिए एसडीएम पुष्पेंद्र शर्मा आए, लेकिन इस पर भी पत्रकार नहीं माने. पत्रकारों का कहना था कि ये ऐसे राजनेताओं के लिए सबक है, जो वक्त की कीमत नहीं समझते हैं.
बता दें कि सरकार के 14 साल पूरे होने के मौके पर उपलब्धियां और योजनाओं की जानकारी देने के लिए सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई थी.