मनोज उपाध्याय, मुरैना। सूबेदार मलखान सिंह द्वारा पत्रकारों के साथ धक्का-मुक्की और गाली गलौज का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। पत्रकारों ने सूबेदार पर कार्रवाई की मांग को लेकर मंगलवार को मुरैना कलेक्टर और मुरैना एसपी का पुतला फूंका। पत्रकार कार्रवाई की मांग को लेकर पिछले 5 दिन से धरने पर बैठे हैं।

उज्जैन में मोहर्रम के जुलूस में 2 गुटों में जमकर चले लट्ठः दोनों गुट के लोगों ने एक दूसरे पर बरसाई लाठियां, कोई लोग घायल, देखें VIDEO

इससे पहले सोमवार को चौथे दिन पत्रकारों का धरना प्रदर्शन जारी रहा और काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताया था। इस प्रदर्शन में जिले की तहसीलों से भी बड़ी संख्या में पत्रकार सम्मिलित हुए और प्रशासन एवं पुलिस के प्रति नाराजगी व्यक्त की ! सोमवार को 11 मुख्यालय सहित जिले की तहसीलों से आए भारी संख्या में पत्रकार जमा होकर कलेक्ट्रेट गेट पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया।य़ पत्रकारों की मांग थी कि लाइन सूबेदार के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जाए और 5 अगस्त को नगर निगम सभापति के चुनाव के दौरान जिला कलेक्टर बी कार्थिकेयन द्वारा मीडिया का प्रवेश रोकने पर उनके विरुद्ध मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग की।

न्यू लाईफ मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल अग्निकांड मामलाः फरार मैनेजर गिरफ्तार, पुलिस ने 10 हजार का इनाम रखा था, अस्पताल के 2 संचालक अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर

जानिए क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि 5 अगस्त को सभापति चुनाव के दौरान एक और कलेक्टर ने पत्रकारों का प्रवेश वर्जित कर दिया था।वहीं शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे पत्रकारों के साथ लाइन सूबेदार मलखान सिंह ने धक्का-मुक्की कर अभद्रता की थी। इसके बाद पत्रकारों ने अपना विरोध जताना आरंभ कर दिया और यह चौथे दिन भी जारी रहा। विरोध प्रदर्शन के बाद कलेक्ट्रेट से पैदल चलकर पत्रकारों ने आई जी चंबल रेंज के नाम पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी को ज्ञापन दिया तो वही चंबल आयुक्त के कार्यालय पहुंचकर अपर आयुक्त राजेंद्र सिंह को ज्ञापन दिया था।

प्रेमिका ने पति और देवर के साथ मिलकर प्रेमी को दी मौतः घर बुलाकर खिलाई खाना, शराब भी पिलाई, नशे में सोने के बाद तीनों ने मिलकर मौत के घाट उतारा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus