रेणु अग्रवाल, धार। पुल पार करते वक्त नर्मदा नदी में गिरी बस में मृतकों की पहचान हो गई है। सभी के शव भी नदी से बाहर निकाले जा चुके हैं। इसी के साथ ही बस में लगभग 40 लोगों के सवार होने की संभावना पर भी विराम लग गया। अभी भी कोई दावे के साथ नहीं कह पा रहे हैं कि बस में कुल कितने लोग सवार थे। अभी भी घटनास्थल पर रेस्क्यू अभियान जारी है। इधर मृतकों के नाम और पते मिल गए हैं। 6 लोगों की पहचान उनके आधार कार्ड के आधार पर की गई है। मृतकों में …

Read More: MP में ‘मौत वाली बस’: नर्मदा नदी में बस गिरने से 13 लोगों की मौत, सरकार ने 6-6 लाख मुआवजे का किया ऐलान, 4 जिलों की SDERF टीमें रेस्क्यू में जुटी, हादसे के पहले का सामने आया CCTV VIDEO

1.चेतन पिता राम गोपाल जांगिड़ निवासी नांगल कला गोविंदगढ़ जयपुर राजस्थान
2.जगन्नाथ पिता हेमराज जोशी उम्र 70 साल निवासी मल्हारगढ़ उदयपुर राजस्थान
3.प्रकाश पिता श्रवण चौधरी उम्र 40 साल निवासी शारदा कॉलोनी अमलनेर जलगांव महाराष्ट्र
4.नीबाजी पिता आनंदा पाटिल उम्र 60 साल निवासी पीलोदा अमलनेरगां

5.कल्पना पति गुलाबराव पाटिल उम्र 57 साल निवासी बेटावद अमलनेर जलगांव महाराष्ट्र
6.चंद्रकांत पिता एकनाथ पाटील उम्र 45 साल निवासी अमलनेर जलगांव (उपरोक्त 1 से 6 तक के मृतक की पहचान आधार कार्ड से की गई )
7.अरवा पति मुर्तजा बोरा उम्र 27 साल निवासी मूर्तिजापुर अकोला महाराष्ट्र परिजन द्वारा पहचान
8.सैफुद्दीन पिता अब्बास निवासी नूरानी नगर इंदौर
9 राजू पिता तुलसीराम मोर निवासी रावतभाटा तहसील चित्तौड़गढ़ राजस्थान की पहचान हो चुकी है
10.विशाल पिता सतीश बहरे उम्र 33 साल निवासी विर्देल जिला धुले महाराष्ट्र की पहचान हो गई
11.अविनाश पिता संजय परदेसी निवासी पाटन सराय जिला अमलनेर महाराष्ट्र की पहचान हो गई है

12. रुकमणी पति नारायण लाल जोशी निवासी भागोर उदयपुर राजस्थान

Read More: बस नदी में गिरी: 40 यात्रियों में 13 की मौत, इंदौर से बैठे थे 11 यात्री, PM ने जताया दुःख, शिवराज ने महाराष्ट्र के CM से की चर्चा, गृह मंत्री बोले- हादसे की जांच

बता दें कि घटना जिले के खलघाट के पुराने पुल की है। पुल से गुजरते वक्त बस रेलिंग तोड़ नदी में जा गिरी। इंदौर से महाराष्ट्र की ओर जा रही यात्री बस खलघाट संजय सेतु पुल से संतुलन बिगड़ने के कारण नीचे जा गिरी। बस में इंदौर शहर के लोग भी सवार थे। बस गिरने के बाद तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाया गया। इस दौरान बस में सवार लोगों की संख्या को लेकर संशय की स्थिति थी। मौके पर धामनोद एवं खलघटा की पुलिस मोर्चा संभाले हुए एवं बचाव के लिए गोताखोर लगे थे।

Read More: भीषण हादसाः बस नदी में गिरी, 40 यात्रियों में 12 की मौत, इंदौर से बैठे थे 11 यात्री, शिवराज ने महाराष्ट्र के CM से की चर्चा, सभी शव को सम्मान के साथ भेजेंगे, गृह मंत्री बोले- हादसे की जांच कराएंगे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus